Glenn Maxwell AUS vs AFG: क्रिकेट में कब क्या हो जाए ये कहा नहीं जा सकता। ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने वो तूफान मचाया कि फैंस दंग रह गए। मैक्सवेल ने ऐसे समय में शानदार बल्लेबाजी की जब अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट आउट पवेलियन भेज दिए थे। लगने लगा कि अफगानिस्तान एक बार फिर उलटफेर कर देगी, लेकिन मैक्सवेल ने यहां गेम में ट्विस्ट डाल दिया।
मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ चौके-छक्के ठोक मुश्किल समय में शानदार सेंचुरी जड़ी। उन्होंने 72 गेंदों में 10 चौके-3 छक्के ठोक शतक जमाया। इस दौरान मैक्सवेल ने 29वें ओवर में नूर अहमद की लगातार दो गेंदों में 2 छक्के ठोक डाले। खास बात यह है कि मैक्सवेल ने ये छक्के रिस्क लेकर नहीं लगाए। उन्होंने क्रीज पर खड़े-खड़े अपनी पावर का इस्तेमाल किया और सही बॉल आते ही उसे सीमा रेखा पार करा दिया।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
इसे देख अफगानिस्तान के गेंदबाज सकते में आ गए। मैक्सवेल ने इसके बाद मुजीबुर रहमान के ओवर में एक गेंद पर चौका और एक पर छक्का ठोक डाला। इसके बाद भी उनकी आतिशी बल्लेबाजी जारी रही। उन्होंने 36 वें ओवर में मोहम्मद नबी की भी जमकर धुनाई की।
मैक्सवेल के साथ दूसरे छोर से कप्तान पैट कमिंस ने मोर्चा संभाले रखा। वह मैक्सवेल को ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक देते रहे। मैक्सी ने उनका भरोसा जीतते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अपनी टीम को संकट से उबारा। मैक्सवेल ने आखिरकार डबल सेंचुरी ठोक अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। वह 128 गेंदों में 21 चौके-10 छक्के ठोक नाबाद 201 रन बनाकर मैदान से लौटे। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
इससे पहले डेविड वॉर्नर 18, ट्रैविस हेड डक, मिचेल मार्श 24, मार्नस लाबुशेन 14, जोश इंगलिस डक, मार्कस स्टोइनिस 6 और मिचेल स्टार्क महज 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद मैक्सवेल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसने क्रिकेटप्रेमियों की नसों में रोमांच भर दिया।
ये भी पढ़ें: AFG Vs AUS: किस बात पर गुस्से से लाल हुए डेविड वॉर्नर? राशिद खान से हो गई कहासुनी