---विज्ञापन---

AFG vs AUS: किस बात पर गुस्से से लाल हुए डेविड वॉर्नर? राशिद खान से हो गई कहासुनी

David Warner Angry Rashid Khan AFG vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान से बहस हो गई। 

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 7, 2023 19:31
Share :
afg vs aus: david warner angry words with rashid khan after 4th over
afg vs aus: david warner angry words with rashid khan after 4th over

David Warner Angry Rashid Khan AFG vs AUS: वर्ल्ड कप के मुकाबले जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे इसमें रोमांच चरम पर पहुंचता जा रहा है। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए टीमों में जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि इस दौरान टीमों के खिलाड़ियों के बीच ‘गर्मी’ भी बढ़ती दिखाई दे रही है। एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट विवाद के बाद मंगलवार को बांग्लादेश-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यहां ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान से बहस हो गई।

राशिद की बात सुनकर भड़क गए वॉर्नर 

ये नजारा चौथा ओवर खत्म होने के बाद देखने को मिला। वॉर्नर नवीन उल हक का ओवर खत्म होने के बाद नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे। इतने में राशिद खान वॉर्नर से कुछ कहने लगे। जिसे सुनकर वॉर्नर भड़क गए। उनके चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आया। फिर वे बड़बड़ाते हुए राशिद खान से कुछ कहने लगे। हालांकि बाद में राशिद खान ने मुस्कुराकर उन्हें शांत कर दिया।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/HaroonM33120350/status/1721878654152536142

https://twitter.com/HaroonM33120350/status/1721880837065429123

राशिद-वॉर्नर के बीच हुआ ये वाकया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि ये पता नहीं चल पाया कि वॉर्नर किस बात पर इतना नाराज हुए, लेकिन इसके बाद मिचेल मार्श भी हशमतुल्लाह से कुछ कहते नजर आए। कहा जा रहा है कि वॉर्नर को बार-बार स्लेज किया जा रहा था। इसलिए उन्होंने इस तरह रिएक्ट किया।

https://twitter.com/ishantraj51/status/1721884281696625151

18 रन बनाकर हुए आउट

हालांकि इस बहस के बाद डेविड वॉर्नर ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिक पाए। उन्होंने 29 गेंदें खेलीं और 3 चौके ठोक महज 18 रन बनाकर आउट हो गए। नौवें ओवर की पहली गेंद पर अजमतुल्लाह उमरजई ने वॉर्नर को बोल्ड मारकर पवेलियन भेजा। वॉर्नर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन उमरजई की घातक गेंद अंदर आई और गिल्लियां बिखेरते हुए बाहर निकल गई।

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: ‘Time Out’ विवाद पर भारतीय दिग्गज ने शाकिब को लगाई लताड़, रोहित शर्मा से सीखने की दी सलाह

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Nov 07, 2023 07:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें