Asia Cup 2023: पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाने एशिया कप 2023 के लिए जहां बाकि टीमों के स्क्वॉड का ऐलान किया जा चुका है। वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया की ओर से किन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा इसे लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है। टीम के सामने सबसे बड़ा सवाल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी को लेकर है।
ये दोनों धाकड़ खिलाड़ी चोट के चलते लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि खिलाड़ियों द्वारा एनसीए में जमकर प्रेक्टिस की जा रही है। ऐसे में ये माना जा रहा था कि इन दोनों का एशिया कप में चयन किया जाएगा। हालांकि पूर्व कोच रवि शास्त्री के मुताबिक ऐसा होना मुश्किल है। पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक दोनों को ही एशिया कप की तैयारी के लिए पर्याप्त अंतर्राष्ट्रीय लेवल के मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा।
तिलक वर्मा को मिलेगा चांस
दरअसल स्टार स्पोर्ट्स द्वारा एशिया कप को लेकर एक स्पेशल शो का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व कोच रवि शास्त्री, संदीप पाटिल और पूर्व सिलेक्टर एमके प्रसाद ने भाग लिया। इन तीनों ने जहां केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के खेलने पर संशय जताया वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में धमाल मचाने वाले तिलक वर्मा को शामिल करने पर मंजूरी दी। इसके अलावा युजवेंद्र चहल को भी मौका दिया गया है।
टॉप 7 में होने चाहिए ये बल्लेबाज
एक्सपर्ट पैनल के मुताबिक एशिया कप के लिए टॉप 7 में ईशान किशन, शुभमन गिल,विराट कोहली, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा/सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा होने चाहिए। पैनल ने ओपनिंग के लिए इशान किशन और गिल का नाम सुझाया है हालांकि इसके लिए रोहित शर्मा को निचले क्रम में बल्लेबाजी करनी होगी।
एक्सपर्ट पैनल द्वारा चुना गया एशिया कप का स्क्वॉड: शुबमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, रोहित शर्मा, तिलका वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।