Asia Cup 2023: पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान किया जा चुका है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम को दोहरी खुशखबरी मिली है। दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है।
चोट के चलते बाहर चल रहे दोनों खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी घरेलू धरती पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे और फिर उनकी पीठ की सर्जरी की गई थी। इस इंजरी की वजह से श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 में भी नहीं खेल पाए थे।
वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी लंबे अरसे से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। उन्होंने पिछले साल सितंबर के बाद से मैच नहीं खेला है। हालांकि ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुतीबिक अब एनसीए मेडिकल स्टाफ का मानना है कि कम से कम ये दो खिलाड़ी एशिया कप 2023 में चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
हाइब्रिड मोड में होगा टूर्नामेंट
एशिया कप की मेजबानी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था जो कि अब समाप्त हो गया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान द्वारा सुझाए गए हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है। जिसके तहत टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों देशों में संयुक्त रुप से आयोजित किया जाएगा। जिसमें भारतीय टीम अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलने वाली है। पाकिस्तान में टूर्नामेंट की शुरुआती चार मैच खेले जाएंगे।