---विज्ञापन---

Asia Cup 2023 PAK vs BAN: सुपर फोर के पहले मैच में पाकिस्तान की धमाकेदार जीत, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

Asia Cup 2023 PAK vs BAN Live Updates: एशिया कप 2023 में सुपर 4 स्टेज के पहले मैच में पाकिस्तान ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 6, 2023 21:56
Share :
Asia Cup 2023 PAK vs BAN

Asia Cup 2023 PAK vs BAN Live Updates: एशिया कप 2023 में सुपर 4 स्टेज के पहले मैच में पाकिस्तान ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था तो गलत साबित हुआ। टीम पहले खेलते हुए 38.4 ओवरों में सिर्फ 193 रनों पर सिमट गई थी, इस छोटे से टारगेट को पाकिस्तान ने हंसते-खेलते 39.3 गेंदों में ही हासिल कर लिया।

रऊफ और नसीम ने चटकाए कुल 7 विकेट

पाकिस्तान की जीत के हीरो हारिस रऊफ रहे, जिन्होंने 6 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 4 विकेट निकाले। रऊफ के अलावा नसीम शाह ने 5.4 ओवरों में 34 रन देकर 3 विकेट निकाले। इसके बाद बल्लेबाजी में इमाम उल हक ने 78 रनों की शानदार पारी खेली।

---विज्ञापन---

पहली पारी का लेखा जोखा

पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश ने घुटने टेक दिए हैं। पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 38.4 ओवरों में सिर्फ 193 रन बनाकर आलआउट हो गई। मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान शाकिब अल हसन ने 53 रन बनाए। वहीं 5 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 4 और नसीम शाह ने 3 विकेट चटकाए हैं। अब पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 194 रन बनाने होंगे।

पाकिस्तान एशिया कप के इस संस्करण में इस दौर के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थी। वे अपने पहले ग्रुप मैच में नेपाल को हराने में सफल रहे, जबकि भारत के खिलाफ उनका दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। बाबर आजम एंड कंपनी इस लय को बरकरार रखते हुए टूर्नामेंट के इस चरण की धमाकेदार शुरुआत करना चाहेगी।

टूर्नामेंट में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ भारी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी की और अपने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया। वे अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहे और अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगे। शाकिब और उनके लोग पिछले गेम की अपनी वीरता को दोहराने और इस गेम में जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे।

PAK vs BAN Pitch Report: कैसी है पिच?

गद्दाफी स्टेडियम आम तौर पर बल्लेबाजों के पक्ष में काम करता है। यह पूरे मैच के दौरान रन बनाने के लिए अनुकूल रहेगा। हालांकि उम्मीद है कि तेज गेंदबाजों के लिए विकेट पर थोड़ी मदद मिलेगी।

Asia Cup 2023 PAK vs BAN Predicted playing 11: कैसी होगी प्लेइंग 11?

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, फहीम अशरफ, सलमान अली आगा, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ।

बांग्लादेश: एमडी नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, अफिया हुसैन, शमीम हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और हसन महमूद।

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 06, 2023 09:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें