Ashes Series 2023: एशेज सीरीज 2023 का पांचवां टेस्ट इंग्लैंड टीम के स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का आखिरी इंटरनेशनल मैच है। संन्यास के ऐलान के बाद जब वह चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरे और फैंस का दिल जीत ले गए। उन्होंने दूसरी पारी में 8 गेंद खेलकर 8 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने मिड विकेट के ऊपर से एक करार छक्का ठोका, जिस पर दर्शक झूम उठे।
दरअसल, स्टुअर्ट ब्रॉड ने पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। इसके बाद जब वह बैटिंग करने उतरी तो शानदार छक्का लगाया और जाते-जाते फैंस का दिल जीत लिया। अब वह दूसरी पारी में अपनी गेंदबाजी से कमाल करके अपने आखिरी टेस्ट को यादगार बनाना चाहेंगे।
6️⃣ off the last ball he faces in Test cricket 🔥
Stuart Broad signs off in style in his last innings 😎
---विज्ञापन---Watch him with ball in hand, LIVE on #SonyLIV – https://t.co/khbGOwGGwY 📺📲#QissaAshesKa #ENGvAUS #Ashes | @StuartBroad8 pic.twitter.com/DXJpvSyrku
— Sony LIV (@SonyLIV) July 30, 2023
ब्रॉड ने ठोका करारा छक्का
दरअसल, चौथे दिन जब इंग्लैंड के लिए आखिरी जोड़ी जेम्स एंडरसन और ब्रॉड मैदान पर बैटिंग करने उतरी तो पैट कमिंस ने मिचेल स्टार्क को गेंद थमाई। स्टार्क 79वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रॉड ने प्रहार किया और जोर से बल्ला धुमा दिया। गेंद-बल्ले का कनेक्शन इतना जबरदस्त था कि बॉल सीधा बाउंड्री लाइन के पार जाकर गिरी। ये छक्का देख सभी हैरान रह गए।
आखिरी टेस्ट का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहला पारी में 283 औद दूसरी पारी में 395 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 384 रनों का टारगेट दिया है। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 293 रनों पर सिमट गई थी। 395 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिाय ने 24 ओवर का खेल होने तक बिना किसी नुकसान के 75 रन बना लिए हैं। यहां से ऑस्ट्रेलिया को 39 रनों की दरकार है। इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है।