---विज्ञापन---

Ashes पर पड़ी सट्टेबाजों की नजर, ‘पिच-साइडिंग’ के आरोप में दो को स्टेडियम से बाहर निकाला

नई दिल्ली: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की महिला और पुरुष टीमों के बीच इन दिनों एशेज सीरीज चल रही है। बुधवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड की महिला टीम ने 2 विकेट से मैच जीत लिया, लेकिन अब इस सीरीज पर सट्टेबाजों की नजर पड़ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिस्टल में पहले मैच के […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 13, 2023 17:25
Share :
Ashes 2023 Pitch Siding
Ashes 2023 Pitch Siding

नई दिल्ली: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की महिला और पुरुष टीमों के बीच इन दिनों एशेज सीरीज चल रही है। बुधवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड की महिला टीम ने 2 विकेट से मैच जीत लिया, लेकिन अब इस सीरीज पर सट्टेबाजों की नजर पड़ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिस्टल में पहले मैच के दौरान सट्टेबाजी के संदेह में दो लोगों को स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया।

चौथे एशेज टेस्ट से पहले सतर्क

वहीं इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीमों के बीच खेले जाने वाले चौथे एशेज टेस्ट से पहले सतर्क है। डेली मेल की खबर के अनुसार, बोर्ड एंटी करप्शन ऑफिसर ने भीड़ पर बारीकी से नजर रखकर संदिग्धों की पहचान की है। ईसीबी के एक बयान में कहा गया है कि ग्राउंड नियमों को तोड़ने के लिए दो लोगों को आयोजन स्थल से बाहर निकाल दिया गया। आईसीसी और ईसीबी भ्रष्टाचार विरोधी को गंभीरता से लेते हैं।

---विज्ञापन---

कई मोबाइल फोनों का इस्तेमाल कर रहा था शख्स

जानकारी के मुताबिक, पहला शख्स उस वक्त जांच के दायरे में आया जब उसे मैच शुरू होने के बाद कई मोबाइल फोंस का इस्तेमाल करते हुए देखा गया। इसके बाद उसने ‘पिच-साइडिंग’ में शामिल होने की बात कबूल की। पिच साइडिंग के जरिए बुकीज स्टेडियम के अंदर मौजूद रहते हुए सट्टेबाज को तत्काल मैच अपडेट देते हैं। इससे सट्टेबाजों को लाइव डेटा मिलता है। टीवी प्रसारण में देरी की वजह से सट्टेबाज इस डेटा का फायदा सट्टेबाजी के लिए उठाते हैं।

सट्टेबाजी को लेकर चिंताएं बढ़ीं

हालांकि दूसरे व्यक्ति ने शुरू में किसी भी ऐसी चीज से इनकार किया। हालांकि, बाद में उसने कबूला कि उसने अपने पास मौजूद फोनों की संख्या के बारे में झूठ बोला था। आख़िरकार, एवन और समरसेट पुलिस की सहायता से उन्हें भी सीट यूनिक स्टेडियम से बाहर निकाला गया। एक अलग घटना में एक इंग्लिश खिलाड़ी ने मैच से पहले सोशल मीडिया पर संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा संपर्क किए जाने की सूचना दी, जहां उसे पिच की एक तस्वीर शेयर करने के लिए कहा गया। ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे एशेज टेस्ट के आसपास सट्टेबाजी को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। जब्त किए गए फोन में से एक पर मैनचेस्टर के लिए एयरबीएनबी बुकिंग सर्च की गई थी।

---विज्ञापन---

तीसरे टेस्ट के दौरान हुई थी पिच साइडिंग

हेडिंग्ले में तीसरे टेस्ट के दौरान एक व्यक्ति को पिच-साइडिंग में शामिल होने के कारण बाहर ले जाया गया था। इससे ईसीबी के एंटी करप्शन ऑफिसर्स को भविष्य के मैचों के लिए हाई अलर्ट पर रहना पड़ा। डेली मेल के एक लेख में कहा गया है कि एशेज श्रृंखला, पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए जुआरियों का ध्यान आकर्षित कर रही है। जो मैदान पर उपस्थित रहने और टेलीविजन मैचों की लाइव सूचना प्रसारित करने के लिए प्रतिदिन £100 से £200 का भुगतान करते हैं।

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 13, 2023 05:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें