---विज्ञापन---

Ashes 2023: चौथे टेस्ट के लिए रिकी पोंटिंग ने चुनी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11, इस धाकड़ ऑलराउंडर को किया बाहर

Ashes 2023: रिकी पोंटिंग का मानना है कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में 19 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया कैमरून ग्रीन पर ऑलराउंडर मिशेल मार्श को तरजीह देगा। लीड्स के हेडिंग्ले में तीसरा टेस्ट तीन विकेट से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की श्रृंखला 2-1 से आगे […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Feb 4, 2024 21:14
Share :
Ashes 2023 Ricky Ponting Cameron Green

Ashes 2023: रिकी पोंटिंग का मानना है कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में 19 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया कैमरून ग्रीन पर ऑलराउंडर मिशेल मार्श को तरजीह देगा। लीड्स के हेडिंग्ले में तीसरा टेस्ट तीन विकेट से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की श्रृंखला 2-1 से आगे है। पोटिंग ने टीम की प्लेइंग 11 भी चुनी है और एक बार फिर से डेविड वॉर्नर को शामिल किया है।

घायल ग्रीन की जगह आए मार्श तीसरे टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में शामिल किए जाने के योग्य साबित हुए। उन्होंने पहली पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ अन्य सभी बल्लेबाजों के संघर्ष के बाद कड़ा संघर्ष करते हुए शतक लगाया। विशेष रूप से, 2019 एशेज के अंतिम गेम के बाद यह उनका पहला टेस्ट था। ऐसे में उन्होंने पोंटिंग पर भी अपनी छाप छोड़ दी।

---विज्ञापन---

रिकी पोंटिंग ने ग्रीन की जगह मार्श का किया चयन

पोंटिंग ने कहा कि अगर दोनों में से कोई एक ऑलराउंडर मैनचेस्टर टेस्ट में खेल पाता है तो वह मार्श को चुनेंगे। विशेष रूप से, ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने पहले संकेत दिया था कि सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर आगामी मैच में नहीं खेलेंगे, इसके बजाय दोनों ऑलराउंडरों को चुना जाएगा। हालांकि पोंटिंग के मुताबिक ऐसा होना मुश्किल है।

आईसीसी रिव्यू में पोंटिंग ने कहा कि – “अगर वे वार्नर को टीम में रखकर खुश हैं, तो दुर्भाग्यवश यह ग्रीन ही होगा जो एक बार फिर चूक जाएगा क्योंकि हमने पहली पारी में मिशेल मार्श को बल्ले से जो करते देखा था, हमने अब तक ग्रीन को ऐसा करते हुए नहीं देखा है।’

---विज्ञापन---

ग्रीन एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी – रिकी पोंटिंग

पोंटिंग ने ग्रीन की प्रशंसा करते हुए उन्हें “प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी” बताया। हालांकि, 48 वर्षीय ने स्वीकार किया कि तीसरे टेस्ट में मार्श की परफॉर्मेंस को कोई कभी नहीं भूलेगा, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 118 रन बनाए और दो पारियों में दो महत्वपूर्ण विकेट लिए।

पोंटिंग ने कहा कि “मुझे पता है कि वह (ग्रीन) एक बेहद प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी है, लेकिन राष्ट्रीय श्रृंखला दांव पर है और मिच मार्श ने पिछले गेम में जो प्रदान किया था और साथ ही शीर्ष क्रम के दो विकेट भी लिए थे, हमें उन विकेटों के बारे में नहीं भूलना चाहिए जो उसे मिले थे। मुझे लगता है कि वे हो सकता है कि उसे अंदर रखा जाए।’

Ricky Ponting playing 11: ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, टॉड मर्फी, जोश हेजलवुड।

(Xanax)

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 14, 2023 12:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें