---विज्ञापन---

क्रिकेट

Ashes 2023: लॉर्ड्स टेस्ट में क्या ‘BazBall’ से ही मिलेगी इंग्लैंड को जीत? इयोन मोर्गन ने दिया जवाब

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में एशेज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच में फिलहाल इंग्लैंड बुरी स्थिति में फंसी पड़ी है और तीसरे दिन तक ऑस्ट्रेलिया का दबदबा नजर आ रहा है। घरेलू टीम के लिए अंतिम दो दिनों में समाधान ढूंढना और वापसी करना बेहद मुश्किल […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Jul 1, 2023 14:45
Ashes 2023 Eoin Morgan

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में एशेज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच में फिलहाल इंग्लैंड बुरी स्थिति में फंसी पड़ी है और तीसरे दिन तक ऑस्ट्रेलिया का दबदबा नजर आ रहा है। घरेलू टीम के लिए अंतिम दो दिनों में समाधान ढूंढना और वापसी करना बेहद मुश्किल साबित हो सकता है। हालाँकि, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने टीम से कहा कि वे अपना दृष्टिकोण न बदलें क्योंकि अतीत में कई बार यह उनके लिए काम कर चुका है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे दिन के बाद अपनी दूसरी पारी में 221 रनों से आगे है और उसके आठ विकेट शेष हैं और इस प्रकार, सुबह का सत्र इंग्लैंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यह मैच का भाग्य तय कर सकता है। इस प्रकार, मॉर्गन चाहते हैं कि टीम घबराए नहीं, और प्रक्रिया पर कायम रहे क्योंकि उन्होंने याद दिलाया कि ऑस्ट्रेलिया को हराने का एकमात्र तरीका बज़बॉल ब्रांड का क्रिकेट खेलना होगा।

---विज्ञापन---

इयोन मॉर्गन ने टीम को दी ये सलाह

स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए मॉर्गन ने कहा कि – ‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड अपनी तकनीक(BazBall) पर कायम रहेगा। इतने कम समय में यह उनके लिए इतना सफल रहा है और हमने उन खिलाड़ियों के विकास को देखा है जो पिछले नेतृत्व में सफल नहीं हुए हैं।’

इंग्लैंड अपने खेल में ही ऑस्ट्रेलिया को हरा सकता है- इयोन मॉर्गन

पूर्व कप्तान का ये भी मानना है कि इंग्लैंड की टीम को अपना रेगुलर खेल ही जारी रखना चाहिए क्योंकि वे अगर ऑस्ट्रेलिया जैसा खेलने गए तो उन्हें इसमें हार का ही सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि – ड्रेसिंग रूम में इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी आखिरी चीज जो यह देखना चाहता है कि वह ऑस्ट्रेलिया को उसी के खेल में खेलते हुए देखे, ऑस्ट्रेलिया इस मामले में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। इंग्लैंड केवल इंग्लैंड जैसा खेल खेलकर ही ऑस्ट्रेलिया को हराएगा।’

---विज्ञापन---

 

First published on: Jul 01, 2023 02:45 PM

संबंधित खबरें