---विज्ञापन---

क्रिकेट

Ashes 2023: जो रूट ने दिखाई गजब की फुर्ती, लपक लिया अद्भुत कैच, देखें वीडियो

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल में एशेज सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने फील्डिंग में कमाल किया और एक शानदार कैच पकड़कर सभी को चौंका दिया। मार्क वुड के ओवर में जो रूट ने सेकेंड स्लिप में […]

Author Edited By : Bhoopendra Rai Updated: Aug 4, 2023 09:44
Joe Root ashes 2023

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल में एशेज सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने फील्डिंग में कमाल किया और एक शानदार कैच पकड़कर सभी को चौंका दिया। मार्क वुड के ओवर में जो रूट ने सेकेंड स्लिप में डाइव लगाकर मार्नस लाबुशेन का अद्भुत कैच पकड़ा। लाबुशेन 82 गेंद में 9 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे।

रूट ने लपका अद्भुत कैच

दरअसल, इंग्लैंड के लिए मार्क वुड 43वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की पांचवी गेंद से उन्होंने लाबुशेन को फंसाया। गेंद बल्ले का ऐज लेकर सेकंड स्लिप में खड़े जो रूट के बाजू से निकल रही थी, लेकिन रूट तेजी से बॉल पर झपटे और अद्भुत कैच लपक लिया। आउट होने के बाद लाबुशेन निराश होकर पवेलियन लौटे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

रूट ने एक विकेट भी चटकाया

शानदार कैच पकड़ने के बाद जो रूट ने एलेक्स कैरी का विकेट भी लिया। कैरी को रूट ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया। कैरी 23 गेंद खेलकर 10 रन बनाकर आउट हुए। रूट ने खबर खिले जाने तक 7 ओवर डाले हैं, जिसमें एक मेडन डाला। 20 रन दिए हैं।

मैच का लेखा जोखा

इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने खबर खिले जाने तक 8 विकेट खोकर 277 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 71 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं।

First published on: Jul 28, 2023 10:45 PM

संबंधित खबरें