---विज्ञापन---

Ashes 2023: अच्छी शुरुआत के बाद पत्तों की तरह बिखरी इंग्लैंड की टीम, पहले दिन के बाद ऑस्ट्रेलिया 222 रनों से पीछे

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का आखिरी मैच गुरुवार से केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन काफी रोमांचक रहा। इसमें इंग्लैंड की शुरुआत तो दमदार रही लेकिन बाद में कंगारुओं ने भी वापसी की और मैच की दशा बदल दी। केनिंगटन ओवल में […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 28, 2023 07:12
Share :
Ashes 2023 ENG vs AUS

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का आखिरी मैच गुरुवार से केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन काफी रोमांचक रहा। इसमें इंग्लैंड की शुरुआत तो दमदार रही लेकिन बाद में कंगारुओं ने भी वापसी की और मैच की दशा बदल दी।

केनिंगटन ओवल में खेले जा रहे 5वें एशेज टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 283 रन बनाए।इसके जवाब में पहले दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं। कंगारू टीम फिलहाल 222 रन पीछे हैं वहीं क्रीज पर इस समय उस्मान ख्वाजा (26) और मार्नस लाबुशेन (2) बने हुए हैं।

अच्छी शुरुआत के बाद इंग्लैंड ने लगातार गंवाए विकेट

मैच में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने तेज शुरुआत की और अपनी बेजबॉल स्टाइल का नजारा दिखाया। टीम के दोनों ही ओपनर्स ने 11 ओवर में ही 60 रन बना दिए। हालांकि बाद में दोनों आउट हो गए। इसके बाद मोईन अली को भी अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वे इसे आगे नहीं बढ़ा पाए और 34 रनों पर आउट हो गए।

इसके बाद रूट और स्टोक्स भी कुछ कमाल नहीं कर पाए। टीम की पारी को हैरी ब्रूक ने संभाला जिन्होंने एक शानदार पारी खेलते हुए 85 रन बनाए। वे टीम के सबसे सफल खिलाड़ी रहे। उनके अलावा कोई भी कमाल नहीं कर पाया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट लिए।

First published on: Jul 28, 2023 07:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें