---विज्ञापन---

Ashes 2023: हेडिंग्ले टेस्ट से बाहर हो सकता है दोहरा शतक जड़ने वाला इंग्लैंड का युवा खिलाड़ी, ब्रेंडन मैकुलम ने जताई चिंता

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का तीसरा मैच 6 जुलाई 2023 से हेंडिग्ले ओवल में खेला जाएगा। मैच जीतकर सीरीज में वापसी करने की फिराक में बैठी इंग्लैंड की टीम के लिए इसकी शुरुआत से पहले ही परेशानियों का दौर शुरू हो गया है। दरअसल टीम के बल्लेबाज […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Feb 20, 2024 14:23
Share :
Ashes 2023 Ollie Pope

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का तीसरा मैच 6 जुलाई 2023 से हेंडिग्ले ओवल में खेला जाएगा। मैच जीतकर सीरीज में वापसी करने की फिराक में बैठी इंग्लैंड की टीम के लिए इसकी शुरुआत से पहले ही परेशानियों का दौर शुरू हो गया है। दरअसल टीम के बल्लेबाज ओली पोप चोटिल हैं और उनका इस मैच में खेलना तय नहीं है। इसी बीच कोच मैकुलम ने उनकी फिटनेस पर अपडेट दिया है।

और पढ़िए –  विश्वकप में जगह पक्की करने स्कॉटलैंड के खिलाफ उतरेगी जिम्बाब्वे, देखें मैच प्रीव्यू

---विज्ञापन---

लॉर्ड्स टेस्ट में चोटिल हो गए थे पोप

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन गेंद को रोकने के लिए मिड-ऑन पर गोता लगाने के बाद पोप के कंधे में चोट लग गई थी। जिसके बावजूद वे लगातार फील्डिंग करते रहे और उन्होंने दोनों पारियों में बल्लेबाजी भी की। इसके बावजूद उनकी चोट इंग्लैंड के खेमे के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

ब्रेंडन मैकुलम ने दिया ये अपडेट

बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल से बात करते हुए इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि “हम ओली की जांच करेंगे और इस पर काम करेंगे। ओली ने जो किया, उस पर मुझे बहुत गर्व है। वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी है और प्रभाव छोड़ना चाहता है। वह जाहिर तौर पर हमारा उप-कप्तान भी है और इतनी कम उम्र में ये करना काफी खास है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –  ‘एंडरसन को ड्रॉप करके इस बॉलर को लाओ’, रिकी पोंटिंग ने इंग्लैंड टीम को दिया ये सुझाव

दूसरे खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

इंग्लैंड के कोच मैकुलम ने ये साफ कर दिया है कि अगर ओली पोप नहीं खेल पाते हैं तो दूसरे खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। उनके मुताबिक टीम के पास अच्छे बैकअप प्लेयर्स मौजूद है। मैकुलम ने कहा कि “हमारे पास कुछ और लोग हैं जिन पर हम नजर रखेंगे, लेकिन हमारी टीम में गहराई है। यही कारण है कि पिछले 12 महीनों में लोगों को मौके मिले हैं। जिसे भी मंजूरी मिलेगी उसे भरोसा होगा कि वे प्रदर्शन करेंगे और हमें अच्छा मौका देंगे।”

ENG vs AUS 3rd Test: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टोंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(Klonopin)

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 04, 2023 12:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें