---विज्ञापन---

Ashes 2023: एलेक्स कैरी ने छोड़ दी क्रिस वोक्स की गेंद, बल्ले को छूकर उड़ा गई गिल्लियां, देखें वीडियो

नई दिल्ली: एशेज टेस्ट में इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज क्रिस वोक्स ने धमाकेदार वापसी की है। हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन वोक्स ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से कहर बरपाया। उन्होंने अपने पहले 15 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया के तीन बड़े शिकार किए। वोक्स की घातक गेंदों पर उस्मान ख्वाजा, मिचेल मार्श […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 5, 2023 13:47
Share :
Chris Woakes

नई दिल्ली: एशेज टेस्ट में इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज क्रिस वोक्स ने धमाकेदार वापसी की है। हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन वोक्स ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से कहर बरपाया। उन्होंने अपने पहले 15 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया के तीन बड़े शिकार किए। वोक्स की घातक गेंदों पर उस्मान ख्वाजा, मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी आउट हुए। एलेक्स कैरी तो इस तरह बोल्ड हुए कि आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो गया।

शानदार गेंद पर बीट हुए एलेक्स कैरी 

ये नजारा 54वें ओवर में देखने को मिला। क्रिस वोक्स पिच से मिल रही उछाल का भरपूर फायदा उठा रहे थे। जबकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इससे बचने की जुगत में थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज केरी को वोक्स ओवर द विकेट गेंद डालने आए। जैसे ही उन्होंने बॉल फेंकी, कैरी ने सोचा कि ये ऑफ स्टंप से बाहर निकल जाएगी।

---विज्ञापन---

ऐसे में उन्होंने अपना बल्ला ऊपर कर लिया, लेकिन ये बॉल पिच होने के बाद अंदर की ओर आई और बल्ले पर पड़कर सीधे विकेटों में जा घुसी। इससे पहले कि कैरी कुछ समझ पाने की कोशिश करते, विकेटों पर रखी गिल्लियां बिखर गईं। आखिरकार कैरी को 14 गेंदों में महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।

मुश्किल में नजर आ रही है ऑस्ट्रेलिया 

मैच के स्कोर की बात करें तो चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 8 विकेट खोकर 170 रन बना लिए हैं। टीम को 196 रन की लीड मिल चुकी है। फिलहाल टीम मुश्किल में लग रही है। देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लिश टीम की गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया को कितने रनों पर ढेर करती है।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 08, 2023 10:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें