India vs South Africa, 1st ODI 2023: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला गया। इस एकतरफा मुकाबले में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 200 गेंद शेष रहते आठ विकेट से बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही। मैच के दौरान अर्शदीप सिंह का कहर देखने को मिला। उन्होंने ब्लू टीम के लिए इस मुकाबले में 10 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 37 रन खर्च कर सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की। इस उम्दा गेंदबाजी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
जोहान्सबर्ग में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने के बाद अर्शदीप सिंह काफी खुश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद बात करते हुए कहा, ‘मुझे यहां की ऊंचाई के बारे में जानकारी नहीं थी। जब मैं अपनी पारी के दो-तीन ओवर फेंक चुका था तब जाकर मुझे इसकी जानकारी लगी। इस बीच थकान की वजह से मेरी सांसे फूलने लगी थी।’
W W W W W! 🔥
A record-breaking spell from #ArshdeepSingh as he becomes the first Indian pacer to claim a fifer in South Africa! 🙌🏻
---विज्ञापन---Tune-in to the 2nd #SAvIND ODI
DEC 19, 4.30 PM | Star Sports Network#Cricket pic.twitter.com/yPObbkgMY1— Star Sports (@StarSportsIndia) December 17, 2023
यह भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: ऑक्शन में तेज गेंदबाजों पर होंगी LSG की नजरें, लिस्ट में शिवम मावी और कार्तिक शामिल
24 वर्षीय तेज गेंदबाज ने आगे कहा, ‘महत्वपूर्ण मुकाबलों में व्यक्तिगत तौर पर टीम के लिए ऐसे प्रदर्शन करना हमेशा ही बेहद खास होता है। टीम में अपनी भूमिका का मैं लुत्फ उठा रहा हूं।’
अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान केएल राहुल की भी सराहना की है। उन्होंने कहा, ‘मैं राहुल भाई को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे मैदान में मजबूती के साथ वापसी करनी चाहिए और पांच विकेट चटकाने का लक्ष्य रखना चाहिए।’
भारत को मिली जीत:
जोहान्सबर्ग में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम 27.3 ओवरों में महज 116 रन पर ढेर हो गई थी। वहीं 117 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने इसे 16.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया।
टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए साई सुदर्शन ने 43 गेंद में 55 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हए श्रेयस अय्यर ने 45 गेंद में 52 रन का योगदान दिया।