---विज्ञापन---

Anil Kumble Birthday: पूर्व स्पिनर का World Cup में अनूठा है योगदान, रिकॉर्ड जान सजदे में झुकेगा सिर

Anil Kumble Birthday: भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का जन्मदिन है। वनडे विश्व कप में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Oct 17, 2023 16:21
Share :
Anil Kumble 53th Birthday Know his World Cup records
अनिल कुंबले का जन्मदिन।

Anil Kumble Birthday: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले का आज 53वां जन्मदिन है। उनका जन्म 17 अक्टूबर को 1970 को बेंगलुरु में हुआ था। वह एक मैच विनर थे। उन्होंने कई मैचों को सिर्फ अपने दम पर भारत की झोली में डाल दिया था। विश्व कप में भी उनका रिकॉर्ड अनूठा रहा है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि कुंबले भारत के लिए 4 वनडे विश्व कप सीजन में टीम का हिस्सा रहे थे। चलिए उनके बर्थडे के मौके पर आपको उनके कुछ रिकॉर्ड से रूबरू कराते हैं, जिसे तोड़ना किसी के लिए भी मुश्किल होगा।

1999 में लिए थे सर्वाधिक विकेट

भारत के दिग्गज क्रिकेटर रह चुके अनिल कुंबले की करिश्माई गेंदबाजी अच्छे-अच्छों पर कहर ढ़ाते थे। कुंबले ने अपना पहला विश्व कप 1996 में खेला था। इस सीजन वह विश्व कप में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने थे। इसके बाद 1999 के विश्व कप में भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा था। फिर 2003 में भी कुंबले विश्व कप टीम के हिस्सा रहे थे। हालांकि उन्होंने 2003 में सिर्फ 3 विश्व कप मैच खेला था। इसके अगले सीजन यानी 2007 विश्व कप में कुंबले को एक मैच खिलाया गया था। इस तरह कुंबले 4 विश्व कप सीजन में कुल 18 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन का नमूना पेश करते हुए 31 विकेट चटकाए थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- NED vs SA: नीदरलैंड के समर्थन में क्यों आए करोड़ों भारतीय फैंस? अफ्रीका ने चुनी गेंदबाजी, देखें Playing 11

विश्व कप मुकाबले में अनिल कुंबले ने 22.83 की औसत से विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 32 रन देकर 4 विकेट था। उन्होंने अपनी गेंदबाजी में रन भी बहुत कम लुटाए हैं। कुंबले ने सिर्फ 4.08 इकॉनमी से रन लुटाए थे। गेंद के अलावा उन्होंने 14 कैच लेकर भी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। इस शानदार प्रदर्शन के कारण भारतीय क्रिकेट फैंस उनके योगदान को कभी नहीं भूल सकेगें।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Oct 17, 2023 04:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें