West Indies vs England, 1st T20I Match 2023: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में वापसी करते हुए आंद्रे रसेल ने फैंस को अपना पुराना अंदाज दिखाया है। मौजूदा समय में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज जारी है। प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला 12 दिसंबर को ब्रिजटाउन में खेला गया। इस मुकाबले में रसेल ने पहले अपनी टीम के लिए गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 4.75 की इकोनॉमी से 19 रन खर्च कर तीन सफलता प्राप्त की। वहीं बल्लेबाजी की दौरान आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 14 गेंदों में 207.14 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 29 रन कूट डाले और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापस ड्रेसिंग रूम में लौटे। विंडीज की जीत में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए रसेल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है।
वेस्टइंडीज को मिली जीत:
इंग्लैंड द्वारा मिले 171 रन के लक्ष्य को वेस्टइंडीज की टीम 11 गेंद शेष रहते छह विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त करने में कामयाब रही। टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शाई होप ने 30 गेंद में 36 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा पारी का आगाज करते हुए काइल मेयर्स ने 21 गेंद में 35 और छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन रोवमैन पॉवेल ने 15 गेंद में नाबाद 31 रन का योगदान दिया।
यह भी पढ़ें- धोनी का 16 साल पुराना रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव ने किया चकनाचूर, अफ्रीका में बन गए भारत के नंबर-1 कप्तान
171 रन बनाने में कामयाब हुई थी इंग्लैंड:
ब्रिजटाउन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम 19.3 ओवरों में 171 रन बनाने में कामयाब हुई थी। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और कप्तान जोस बटलर को छोड़ दें तो अन्य बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों के सामने जूझते हुए ही नजर आए। साल्ट ने पहले टी20 मुकाबले में 20 गेंदों का सामना किया। इस बीच 200 की स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं बटलर ने 31 गेंद में 41 रन का योगदान दिया।
गेंदबाजी में इनका रहा जलवा:
वेस्टइंडीज की तरफ से पहले टी20 मुकाबले में आंद्रे रसेल और अल्जारी जोसेफ क्रमशः तीन-तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहे। वहीं विपक्षी टीम की तरफ से रेहान अहमद ने भी तीन सफलता प्राप्त की। उनके अलावा आदिल रशीद ने दो विकेट चटकाए।