---विज्ञापन---

INDW Vs AUSW: भारत की जीत से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भी हुईं खुश, पर्सनल कैमरे में कैद की टीम इंडिया की तस्वीर

India Women vs Australia Women Test: भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टेस्ट मैच में हराया। एलिसा हीली ने क्लिक की तस्वीर।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 24, 2023 16:20
Share :
Alyssa Healy capturing winning celebration Indian team India Women vs Australia Women Test
Image Credit: Social Media

India Women vs Australia Women Test: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को हराया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 8 विकेट से जीत दर्ज की। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस ऐतिहासिक जीत से ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान एलिसा हीली भी काफी खुश दिखी।

जब टीम इंडिया इस मैच को जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ फोटो क्लिक करा रही थी तब टीम इंडिया की तस्वीर क्लिक करने से एलिसा हीली खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने अपने पर्सनल कैमरे से टीम इंडिया की तस्वीर ली।

एलिसा हीली का टीम इंडिया की तस्वीर क्लिक करना अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। एलिसा हीली की ये तस्वीरें देखकर क्रिकेट फैंस उनकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं। कई यूजर्स इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करके इसको फोटो ऑफ द डे बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- INDW vs AUSW: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में पहली बार हराया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 261 रन बनाए थे। जिसके बाद भारतीय टीम के सामने जीत के लिए महज 75 रनों का लक्ष्य था। 75 रनों के आसान से लक्ष्य को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा नाबाद 38 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जेमिमा 12 रन बनाकर नाबाद रही। वहीं रिचा घोष ने 13 और शैफाली वर्मा ने 4 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए किम ग्राथ और गार्डनर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

स्नेह राणा रही प्लेयर ऑफ द मैच

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय टीम की गेंदबाज स्नेह राणा ने कमाल की गेंदबाजी करके जीत में अहम भूमिका निभाई। स्नेह राणा ने पहले मैच में गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट और दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। दोनों पारी में कुल मिलाकर स्नेह राणा ने 7 विकेट अपने नाम किए। स्नेह राणा को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

First published on: Dec 24, 2023 04:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें