---विज्ञापन---

‘ये मैं पहली बार सुन रहा हूं’ श्रेयस अय्यर की चोट पर भड़के अजय जडेजा, बताई अनोखी वजह

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों खिलाड़ियों की चोट के चलते परेशान चल रही है। टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले ही सर्जरी के चलते लंबे समय से क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। वहीं अब श्रेयस अय्यर का भी आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। खिलाड़ियों के […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 25, 2023 11:04
Share :
Shreyas Iyer Ajay Jadeja

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों खिलाड़ियों की चोट के चलते परेशान चल रही है। टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले ही सर्जरी के चलते लंबे समय से क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। वहीं अब श्रेयस अय्यर का भी आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने पर पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने तीखी टिप्पणी की है।

और पढ़िए – IPL 2023: न होकर भी टीम के साथ जुड़े रहेंगे ऋषभ पंत! कोच रिकी पोंटिंग ने बताया प्लान

श्रेयस अय्यर पर भड़के जडेजा

बार-बार चोटों से पीड़ित भारतीय खिलाड़ियों के बारे में अपनी ईमानदार राय देते हुए महान क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा कि क्रिकेट के खेल में वैट लिफ्टिंग के लिए कोई जगह नहीं है। उनके मुताबिक श्रेयस अय्यर अपने वर्कआउट रूटीन की वजह से चोटिल होते जा रहे हैं।

अय्यर की चोट पर क्रिकबज पर बात करते हुए जडेजा ने हैरान होते हुए कहा कि -“तीन महीने के लिए? यह भी कुछ नया है जो मैं सुन रहा हूं। चोटें हर समय लगती हैं लेकिन किसी बल्लेबाज की पीठ की सर्जरी ऐसी चीज है जिसके बारे में मैंने पहले कभी नहीं सुना। यहां तक कि बल्लेबाजों की भी पीठ की सर्जरी हो रही है? ये तो खेल के अलावा जो चीज़े हो रही है उसके कारण हो रहा है। उन्होंने कहा कि- ‘ये जो लोहा उठा रहा है इसी कारण से ये हो रहा है।’

और पढ़िए – IPL 2023: ये 3 खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स की नैया लगाएंगे पार, Shane Watson ने बताए नाम

श्रेयस अय्यर ने सर्जरी से किया इंकार

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) द्वारा सिफारिश किए जाने के बावजूद अय्यर ने सर्जरी कराने के बारे में फैसला नहीं किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स की भी निगाहें इस पर बनी हुई है, जबकि अय्यर की नजरें विश्व कप पर टिकी हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्जरी से उन्हें विश्व कप टीम में वापसी की गारंटी नहीं मिल सकती है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 24, 2023 06:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें