---विज्ञापन---

ENG vs AFG: अफगानिस्तान को हल्के में लेना इंग्लैंड को पड़ा भारी, विश्व चैंपियन पर हार का खतरा

ODI  World Cup 2023: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। अफगानिस्तान ने 285 रनों का लक्ष्य देकर सभी को चौंका दिया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Oct 15, 2023 20:49
Share :
Afghanistan batted first and target of 285 to england eng vs afg odi world cup 2023
इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान।

ODI  World Cup 2023: इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान के बीच विश्व कप का 13वां मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत काफी कमाल की रही। अफगानिस्तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे अधिक 80 रनों की पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 57 गेंदों में 80 रन बनाए। वहीं, इंग्लैंड की ओर से आदिल रशिद ने सबसे अधिक 3 विकेट अपने नाम किए। इस तरह अफगानिस्तान के खिलाफ भी स्पिन का जादू देखने को मिला है। वहीं, इंग्लैंड सिर्फ 160 रनों के स्कोर पर 6 विकेट गवा चुका है। ऐसे में यहां से मुकाबले को अपनी झोली में डालना इंग्लैंड के लिए मुश्किल होने वाला है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अफगानिस्तान इस मैच को जीतकर इतिहास रच सकता है।

गुरबाज और इकराम का चला बल्ला 

गुरबाज के अलावा इकराम अलीखिल ने भी 58 रनों की पारी खेली है। इन पारियों के बदौलत अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 290 रन का लक्ष्य दिया है। टारगेट से साफ है कि इंग्लैंड के लिए यह जीत आसान नहीं होगी। अफगानिस्तान ने उम्मीद से अधिक का टारगेट दे दिया है। ऐसे में अगर इंग्लैंड को यह मुकाबला अपने नाम करना है, तो उसे भी दिलों जान से लड़नी होगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: ओपनिंग सेरेमनी में Arijit Singh ने विराट को कहा I Love U, कोहली ने दिया गजब का रिएक्शन, Watch Video

अफगानिस्तान की जीत से PAK को फायदा

अगर अफगानिस्तान आज का मुकाबला अपने नाम कर लेता है, तो इससे अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद तो मिलेगी ही, लेकिन इससे पाकिस्तान को भी जबरदस्त फायदा मिलने वाला है। पाकिस्तान अभी प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। अगर इंग्लैंड आज का मुकाबला अच्छे रन रन रेट से जीत जाता है, तो इंग्लैंड पाकिस्तान को पीछे कर खुद नंबर चार पर विराज हो जाएगा। वहीं, अगर अफगानिस्तान आज इंग्लैंड को हराने में कामयाब रहता है, तो पाकिस्तान ही चौथे स्थान पर रह जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान कभी नहीं चाहेगी की आज इंग्लैंड किसी भी तरह इस मुकाबले में जीते। इसलिए आज पाकिस्तान के फैंस भी अफगानिस्तान को समर्थन दे रहे हैं, ताकि पाक की टीम चौथे स्थान पर विराज रह सके।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Oct 15, 2023 06:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें