AFG vs PAK 2nd ODI: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला श्रीलंका के हम्बनटोटा में खेला जा रहा है। पिछला वनडे मैच हारने वाली अफगानिस्तान ने दूसरे मुकाबले में सधी हुई शुरुआत की। टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 12 ओवरों में 54 रन बना लिए हैं।
सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज 54 गेंद पर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह को इस मुकाबले में अब तक बढ़िया तरीके से खेला है। गुरबाज ने शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ एक कमाल का छक्का ठोका। अफरीदी अपनी टीम के लिए 5वां ओवर लेकर आए थे।
.@RGurbaz_21 goes big 🙌#AfghanAtalan | #AFGvPAK | #SuperColaCup | #ByaMaidanGato pic.twitter.com/Mp0CceacDa
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 24, 2023
---विज्ञापन---
गुरबाज ने ठोका करारा छक्का
पांचवे ओवर की पहली गेंद बाउंसर आई। जिस पर गुरबाज टूट पड़े और उन्होंने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से एक करारा छक्का ठोक डाला। जिसे देख सभी हैरान रह गए और दर्शकों ने तालियां पीट दीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पहले मुकाबले में सिर्फ 18 रन बनाकर आउट होने वाले गुरबाज इस मुकाबले में बढ़िया खेल रहे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज़ हसन, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इकराम अलीखिल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, शाहिदुल्लाह कमाल
पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ