नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) लगातार अपनी फिसलती जुबान की वजह से सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को लेकर विवादित बयान दिया था. इसके बाद क्रिकेट प्रेमियों ने उनकी मानसिकता को लेकर जब ट्रोल करना शुरू किया तो उन्होंने बाद में माफी मांग ली. यह मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ है कि उन्होंने एक और विवादित बयान देते हुए हंगामा मचा दिया है.
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत की हार पर उन्होंने अपना बयान दिया है. उनका कहना है कि फाइनल मुकाबले में भारत की हार क्रिकेट के लिए अच्छी खबर है. पूर्व खिलाड़ी ने एक पाकिस्तानी शो में बात करते हुए कहा, ‘सही नजरिए से देखें तो क्रिकेट की जीत हुई है. कंडीशन को अपनी तरफ यूटलाइज करके…ऐसा नहीं होता है. फाइनल मुकाबले में अगर भारतीय टीम जीत जाती तो क्रिकेट उनकी तरफ हो जाता, लेकिन क्रिकेट ने बताया है कि मैं वो क्रिकेट हूं जो बहादुर, दिमागी रूप से मजबूत और जो मैदान में जी जान से लड़ते हैं उनके साथ हूं.’
The excitement still lingers amongst the Australia players following their triumphant #CWC23 campaign 🏆 pic.twitter.com/bkPnauvUY4
— ICC (@ICC) November 22, 2023
---विज्ञापन---
उन्होंने आगे कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यही काम किया। खुशी इस बात की है कि अगर भारत जीत जाता तो हमें बहुत ज्यादा अफसोस होता कि वह घरेलू परिस्थिति का फायदा उठाकर जीत गए. कंडीशन में कुछ ना कुछ तो है. पीच को ईमानदारी से बनाई जानी चाहिए। टूर्नामेंट में ईमानदारी का वातावरण होना चाहिए। भारत ने घरेलू वातवरण का फायदा उठाया। विराट कोहली फाइनल मुकाबले में शतक जड़ने में कामयाब रहते तो वह यह मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब हो जाते।’