---विज्ञापन---

‘ये कैसी बेरुखी’, कभी पत्रकारों की लग जाती थी लाइन, सूर्यकुमार की पीसी में पहुंचे केवल 2 पत्रकार, देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से एक दिन पूर्व सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉफ्रेंस किया, लेकिन यहां केवल दो पत्रकारों ने उनका स्वागत किया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 23, 2023 10:32
Share :
Suryakumar Yadav Axar Patel Arshdeep Singh Ravi Bishnoi India vs Australia
सूर्यकुमार यादव ने ग्लेन मैक्सवेल को लेकर दिया बयान.

नई दिल्ली. लग रहा है भारतीय खेल पत्रकार भी वर्ल्ड कप में मिली निराशा से अबतक बाहर नहीं निकल पाए हैं। निराश हो भी क्यों नहीं। टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा। सबको उम्मीद थी कि इस बार जरूर भारतीय टीम खिताब के सूखे को खत्म कर देगी, लेकिन फाइनल मुकाबले में ब्लू टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी। जिसके बाद खिलाड़ियों के साथ-साथ पूरा देश गम के सागर में डूब गया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (23 नवंबर) से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है। मैच से पूर्व हर बार की तरह इस बार भी भारतीय कप्तान ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉफ्रेंस किया। यहां केवल दो पत्रकारों ने उनका स्वागत किया। जो प्रेस कॉफ्रेंस पहले घंटों तक चलते थे। वह इस बार महज 3 मिनट और 32 सेकेंड में ही खत्म हो गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘बल्ला तोड़ चौका’, गेंद पर बिजली बनकर गिरे क्रिस गेल, बैट के हुए दो टुकड़े, टीम को हुआ फायदा, देखें वीडियो

सूर्यकुमार यादव शायद ही भूलें यह अनुभव:

सूर्यकुमार यादव को पहली बार भारतीय टीम की कमान मिली है और उनके पहले ही प्रेस कॉफ्रेंस का यह हाल रहा। वह शायद ही अपने पूरे जीवन में इस अनुभव को भूल पाएं। देश के वरिष्ठ खेल पत्रकार विमल कुमार ने इसपर अपना अनुभव साझा किया है।

उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना विचार प्रकट करते हुए लिखा है जहां वर्ल्ड कप के दौरान प्रेस कॉफ्रेंस में 200 से ज्यादा मीडियाकर्मी पहुंच रहे थे। वहीं आज सिर्फ दो खेल पत्रकार पहुंचे। यह बेहद हैरान करने वाला है।

सूर्यकुमार याद ने बतौर कप्तान अपने पहले प्रेस कॉफ्रेंस के बारे में ऐसी कल्पना कभी नहीं की होगी। भारत में किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह सबसे कम मीडियाकर्मियों की उपस्थिति का रिकॉर्ड है? मेरे हिसाब से तो लगता हां।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 23, 2023 10:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें