Abdul Razzaq Apologizes to Aishwarya Rai: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या राय पर दिए गए बयान पर जमकर बवाल मचा हुआ है। रज्जाक को चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भी उनके विरोध में उतर गए हैं। हालांकि अपने बयान पर बुरी तरह फंसने के बाद रज्जाक ने मंगलवार शाम माफी मांग ली।
रज्जाक ने समा टीवी पर कहा, ”कल हम क्रिकेट कोचिंग और इरादों के बारे में बात कर रहे थे। मेरी जुबान फिसल गई और मैंने गलती से ऐश्वर्या राय का नाम ले लिया। मैं व्यक्तिगत तौर पर उनसे माफी मांगता हूं। मेरा इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था।”
अब्दुल रज्जाक ने क्या कहा था?
हाल ही कराची में आयोजित एक कार्यक्रम में अब्दुल रज्जाक ने ऐश्वर्या राय पर विवादित टिप्पणी की। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हार के लिए पीसीबी को दोषी ठहराते हुए उन्होंने ऐश्वर्या राय का नाम लेकर तंज किया। उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या राय से शादी करने से कभी नेक और गुणवान बच्चा पैदा नहीं होगा। पीसीबी की भी हालत ऐसी ही है। इसलिए पहले आपको अपनी नीयत ठीक करनी होगी।
This is the mentality of our cricketers. Shame on you #AbdulRazzaq for commenting on #AishwaryaRai
Shameful example given by #AbdulRazzak pic.twitter.com/iENn1H6DWV---विज्ञापन---— Arzoo Kazmi|आरज़ू काज़मी | آرزو کاظمی | 🇵🇰✒️🖋🕊 (@Arzookazmi30) November 14, 2023
शाहिद अफरीदी और उमर गुल भी थे साथ
खास बात यह है कि जब रज्जाक ने ये बयान दिया तो उनके बगल में पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और उमर गुल भी बैठे थे, हालांकि उन्होंने उन्हें टोकने के बजाय तालियां बजाईं और हंसने लगे। शाहिद ने बयान पर बवाल मचने के बाद कहा था कि मेरा ध्यान उस तरफ नहीं था। मैंने बाद में वो बयान सुना। अब मैं रज्जाक को माफी मांगने के लिए कहूंगा।