Indonesia Open 2023 Final: चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज की भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है। मेंस डबल्स के फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने मलेशिया के आरोन चिया और सोह वुई यिक को 21-17, 21-18 से सीधे गेम में हराकर खिताब अपने नाम किया और इतिहास रच दिया। आपतो बचा जें ति आरोन चिया और सोह वुई यिक की जोड़ी पुरुष डबल्स की वर्ल्ड चैंपियन है।
चिराग-सात्विक की जोड़ी का कमाल
चिराग-सात्विक की जोड़ी BWF वर्ल्ड टूर सुपर-1000 का टाइटल जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनी है। इतना ही नहीं, यह इकलौती भारतीय जोड़ी है, जिसने BWF वर्ल्ड टूर में सुपर-100, सुपर-300,सुपर-500, सुपर-750 और सुपर-1000 चारों टाइटल जीते हैं।
India's Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty beat Malaysia's Aaron Chia and Soh Wooi Yik to win the final of #IndonesiaOpen2023 pic.twitter.com/yVWqAbgUoE
— ANI (@ANI) June 18, 2023
---विज्ञापन---
दोनों पेयर में कांटे की टक्कर, भारतीय सीधे गेम में जीते
इंडोनेशिया ओपन के फाइनल मुकाबले में भारतीय और मलेशियाई पेयर के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।भारतीय स्टार्स ने मुकाबला सीधे गेम यानी की 2-0 से अपने नाम किया है। पहले गेम में भारतीय जोड़ी ने मलेशियाई खिलाड़ियों को 21-17 से हराया। फिर दूसरे गेम में जीत का स्कोर 21-18 रहा। यानी कि दोनों ही गेम में जीत हार का फासला 5 पॉइंट्स से कम का रहा है।
ये भी पढ़ेंः Ashes series 2023: बाप रे, गेंद है या बंदूक की गोली, उखाड़ डाला उस्मान ख्वाजा का स्टंप, देखें
सेमीफाइनल में भी दर्ज की थी शानदार जीत
आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय जोड़ी ने साउथ कोरिया के कांन मिन और सियो सेउंग को तीन गेम में 17-21, 21-19, 21- 18 से हराकर खिताबी मुकाबले में धमाकेदार एंट्री मारी थी। ये पहली बार था कि जब किसी BWF 1000 के फाइनल में पहुंचे, मगर भारतीय जोड़ी की नजर तो खिताब पर थी और दोनों ने रविवार को पूरे देश को झूमने का मौका भी दे दिया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By