---विज्ञापन---

Ashes series 2023: बाप रे, गेंद है या बंदूक की गोली, उखाड़ डाला उस्मान ख्वाजा का स्टंप, देखें

Ashes series 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले मुकाबला का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले पारी में 386 रनों पर सिमट गई है। क्रीज पर लंबे समय से टिके उस्मान ख्वाजा को ओली रोबिंनसन ने क्लीन बोल्ड किया। ख्वाजा के आउट […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 10, 2023 14:40
Share :
Ashes series 2023
Ashes series 2023

Ashes series 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले मुकाबला का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले पारी में 386 रनों पर सिमट गई है। क्रीज पर लंबे समय से टिके उस्मान ख्वाजा को ओली रोबिंनसन ने क्लीन बोल्ड किया। ख्वाजा के आउट होते ही कंगारू टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

और पढ़िए – मैच के बाद हरारे स्पोर्ट्स क्लब में लगी आग, ICC ने जांच-पड़ताल के बाद लिया ये फैसला

---विज्ञापन---

इस तरह आउट हुए ख्वाजा

जिस गेंद पर ख्वाजा आउट हुए, वह यॉर्कर लेंथ डिलेवरी थी। जो पकड़कर स्टंप को उखाड़ ले गई। ख्वाजा ने 321 गेंदों का सामना करते हुए 141 रन बनाए। उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के निकले। ख्वाजा सातवें विकेट के रूप में आउट हुए थे। इसके बाद 14 रनों के अंदर पूरी टीम आलआउट हो गई।

ब्रॉड-रोबिंसन ने चटकाए 6 विकेट

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड 3 विकेट, ओली रोबिंसन 3 विकेट और मोईन अली ने 2 विकेट लेते हुए शानदार गेंदबाजी की। जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स को 1-1 सफलता मिली।

और पढ़िए – लास्ट ओवर में चाहिए थे 8 रन, पहली पर चौका, तीसरी पर विकेट, लास्ट बॉल पर पलट गई बाजी, देखें वीडियो

मैच का हाल

इंग्लैंड ने पहली पारी में 8 विकेट खोकर 393 रन बनाए थे। जो रूट ने 118 जबकि जोनी बेयरस्टो ने 78 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 386 रनों पर सिमट गई है। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने 141 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी ने भी अर्धशतक लगाए। तीसरे दिन लंच ब्रेक तक इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया 7 रनों की लीड के साथ आगे है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 18, 2023 06:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें