नई दिल्ली: एड-टेक (एजुकेशन-टेक्नोलॉजी) कंपनी BYJU’S ने शुक्रवार स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। BYJU’S की को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि हम अपने ग्लोबल एंबेसडर के रूप में लियोनेल मेसी के साथ कोलेबोरेट करने के लिए उत्साहित हैं। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही मुनाफा कमाने का हवाला देते हुए अपने कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला फैसला लिया है।
अभी पढ़ें – AUS vs AFG: धूल हटी- घास के चिथड़े उड़े, 22 साल के गेंदबाज की यॉर्कर देख कांप गई रूह, देखें वीडियो
कंपनी को FY21 में 4,589 करोड़ रुपए का घाटे हुआ है, जो किसी भी भारतीय स्टार्टअप का दर्ज अब तक का सबसे बड़ा घाटा है। जिसके बाद कंपनी ने 2,500 कर्मचारियों की छंटनी की है। बाईजूस के संस्थापक और चीफ एग्जीक्यूटिव (मुख्य कार्यकारी) बाइजू रविंद्रन ने इस संबंध में कंपनी के कर्मचारियों को एक ईमेल लिखा था।
BYJU’S को मिली थी भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सरशिप
अब BYJU’S ने प्रमोशन और ब्रांड एंबेसडर को लेकर बड़ा कदम उठाया है। 2017 में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। 2019 में, कंपनी भारतीय क्रिकेट टीम की लीड स्पॉन्सर बनी थी, जिसका 2017- 2022 के लिए अनुबंध 1,079 करोड़ रुपए का था। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक लियोनेल मेसी के साथ यह जुड़ाव BYJU’S की बढ़ती वैश्विक लोकप्रियता और शिक्षा को सभी के लिए सुलभ, न्यायसंगत और सस्ती बनाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
स्टार फुटबॉलर हैं मेसी
बता दें कि लियोनेल मेसी अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर हैं। मेसी 5वां वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं। उन्होंने 2005 में अर्जेंटीना की ओर से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वे 164 मैचों में 90 गोल कर चुके हैं। क्लब फुटबॉल में मेसी को बार्सिलोना ने सबसे पहले साइन किया था। मेसी फिलहाल पीएसजी के लिए खेलते हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें