BWF World Championships Highlights: भारत के स्टार शटलर एचएस प्रणय ने दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने शुक्रवार को बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी। पुरुष एकल मुकाबले में उन्होंने वर्ल्ड नंबर-1 डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन को हराया। प्रणय ने डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन पर 13-21, 21-15, 21-16 से जीत दर्ज की। इससे पहले एचएस प्रणय ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वह प्रकाश पादुकोण (1880, 1983 और 1985) के बाद लगातार तीन क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने। क्वार्टरफाइनल में जीत के बाद प्रणय का मेडल पक्का हो गया है।
इस तरह जीता मुकाबला
इस मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। एक्सलसेन ने पहला गेम 21-13 के स्कोर से आसानी से जीत लिया। जबकि दूसरे गेम में प्रणय ने शानदार वापसी की। प्रणय ने दूसरे गेम में शानदार वापसी करते हुए 21-15 के स्कोर से जीत दर्ज की। इसके बाद निर्णायक गेम शुरू हुआ।
A gritty battle on the court, but what an atmosphere last night here in Copenhagen!
One step closer to the dream 🔥 #bwfworldchampionships #HSP pic.twitter.com/95vQnSHhgA
---विज्ञापन---— PRANNOY HS (@PRANNOYHSPRI) August 25, 2023
इसमें प्रणय ने एक्सेलसन को 21-16 से शिकस्त दे दी। इससे पहले दिन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी क्वार्टर फाइनल का मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। डेनमार्क के एंडर्स स्कारुप रासमुसेन-किम एस्ट्रुप ने भारतीय जोड़ी को 21-18, 21-19 से शिकस्त दी।
त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद बाहर
इससे पहले भारतीय जोड़ी त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद महिला युगल क्वार्टर फाइनल में चीन की जोड़ी से हारकर बाहर हो गई। उन्हें चेन किंग चेन और जिया यि फान ने हराया। दुनिया की 19वें नंबर की भारतीय जोड़ी पिछले दो सेशन में ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल तक का सफर किया था।
Edited By