नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की हेल्थ पर बड़ा अपडेट दिया है। बोर्ड ने वर्तमान में बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट अकादमी में रीहैब से गुजर रहे पांच खिलाड़ियों पर हेल्थ और फिटनेस अपडेट जारी किए।
जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा खेलेंगे अभ्यास मैच
जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा के बारे में बताया गया कि दोनों तेज गेंदबाज अपने रीहैब के अंतिम चरण में हैं। वे नेट्स में पूरी तीव्रता के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। यह जोड़ी अब कुछ अभ्यास मैच खेलेगी, जिसका आयोजन एनसीए की ओर से किया जाएगा। बीसीसीआई ने आगे कहा कि मेडिकल टीम उनकी प्रगति से खुश है। प्रैक्टि्स मैचों के बाद बीसीसीआई उनका आकलन करने के बाद अंतिम निर्णय लेगी।
ये भी पढ़ेंः कोच राहुल द्रविड़ ने टीम को दिया गुरुमंत्र बोले पाकिस्तान से तीन बार भिड़ने के लिए करना होगा ये काम
Medical Update: Team India (Senior Men)
For details click 👇👇https://t.co/fcjgc9OvTH #TeamIndia pic.twitter.com/cxmuylxWxN
— BCCI (@BCCI) July 21, 2023
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने नेट्स पर शुरू की बल्लेबाजी
वहीं केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बारे में बताया गया है कि उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजी फिर से शुरू कर दी है। वह वर्तमान में स्ट्रेंथ और फिटनेस ड्रिल से गुजर रहे हैं। बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी प्रगति से संतुष्ट है और आने वाले दिनों में स्किल स्ट्रेंथनिंग और कंडीशनिंग दोनों के मामले में इंटेंसिटी बढ़ाएगी।
ऋषभ पंत ने शुरू की विकेटकीपिंग
वहीं ऋषभ पंत को लेकर बीसीसीआई ने कहा है कि उन्होंने अपने रीहैब में महत्वपूर्ण प्रगति की है। उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजी के साथ-साथ कीपिंग भी शुरू कर दी है। वह वर्तमान में उनके लिए डिज़ाइन किए गए एक फिटनेस प्रोग्राम का पालन कर रहे हैं जिसमें स्ट्रेंथ, फ्लेक्सिबिलिटी और रनिंग शामिल है। पंत ने शुक्रवार को जिम में वेट उठाते हुए भी वीडियो शेयर किया था।
Edited By