---विज्ञापन---

BBL 2023: ऐसा क्या हुआ कि डांस करते-करते रुक गईं चीयरलीडर्स, डीजे ने पकड़ लिया सिर, देखें वीडियो

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (BBL 2023) अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है। शनिवार को सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉचर्स के बीच खेले गए प्लेऑफ मुकाबले में दंग कर देने वाले नजारे सामने आए। इस दौरान एक ऐसा नजारा दिखा कि चीयरलीडर्स अचानक डांस करते-करते रुक गईं और […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 29, 2023 11:44
Share :
BBL 2023 sixers vs scorchers Aaron Hardie
BBL 2023 sixers vs scorchers Aaron Hardie

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (BBL 2023) अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है। शनिवार को सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉचर्स के बीच खेले गए प्लेऑफ मुकाबले में दंग कर देने वाले नजारे सामने आए। इस दौरान एक ऐसा नजारा दिखा कि चीयरलीडर्स अचानक डांस करते-करते रुक गईं और डीजे ने अपना सिर पकड़ लिया।

गेंदबाज ने कर दिया कैच ड्रॉप

ये नजारा सिक्सर्स की ईनिंग के 20वें ओवर में नजर आया। स्कॉचर्स के गेंदबाज एरोन हार्डी ने जैस ही इस ओवर की दूसरी गेंद डाली, तो स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज सीन एबॉट विकेट से दूर गए और इस पर छक्का ठोकने की कोशिश की, लेकिन बॉल बाउंड्री के पास पहुंचने के बजाय हवा में उड़ गई। इधर, बॉल को देख गेंदबाज हार्डी ने दौड़ लगा दी। जैसे ही बॉल मिडऑन की तरफ गिरी तो हार्डी ने गिरते-पड़ते इस मुश्किल कैच को पकड़ने की कोशिश की। उन्होंने बॉल को अपनी बॉडी में फंसाकर रोकने की भी कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए और कैच ड्रॉप हो गया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए हार के बाद भारतीय टीम में हो सकता है बदलाव, जानें क्या पृथ्वी शॉ को मिलेगा मौका ?

कैच गिरता देख डीजे ने पकड़ लिया सिर

हार्डी के कैच की ये कोशिश देख खचाखच भरे स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने सांसें थाम लीं, दूसरी ओर डांस कर रहीं चीयरलीडर्स भी इस नजारे को देखने के लिए रुक गईं। इधर, डीजे ने भी गाना बजाना छोड़ दिया। फिर जैसे ही कैच ड्रॉप हुआ तो डीजे सिर पकड़कर खड़ा हो गया तो वहीं चीयरलीडर्स भी दंग रह गईं। आखिरकार एबॉट को जीवनदान मिल गया। हालांकि वह 10 रन बनाकर आउट हो गए।

---विज्ञापन---

और पढ़िएसीरीज में बराबरी करने उतरेगी भारतीय टीम, घर बैठे टीवी और मोबाइल पर ऐसे देख सकेंगे लाइव

फाइनल में हुई एंट्री

मैच की बात करें तो सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 151 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉचर्स की टीम ने 9 बॉल और 7 विकेट शेष रहते ही ये मुकाबला जीत लिया। स्कॉचर्स की जीत में कप्तान एश्टन टर्नर ने बड़ा योगदान दिया। टर्नर ने 47 गेंदों में 9 चौके-1 छक्का ठोक नाबाद 84 रन ठोक अपनी टीम को प्लेऑफ के मुकाबले में जीत दिलाकर फाइनल में एंट्री दिलाई। फाइनल मुकाबला 4 फरवरी को खेला जाएगा।

और पढ़िए खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 28, 2023 09:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें