नई दिल्ली: भारत की सबसे तेज महिला धावक और मौजूदा 100 मीटर राष्ट्रीय चैंपियन दुती चंद को प्रतिबंधित पदार्थों के परीक्षण में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन पर अस्थाई निलंबन लगा दिया गया है।
प्रतियोगिता से बाहर परीक्षण प्रक्रिया के परिणामस्वरूप सकारात्मक परीक्षण हुआ। दुती को चयनात्मक एण्ड्रोजन रिसेप्टर मॉड्यूलेटर (SARMs) के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया। राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया, ”दुती चंद को एंडराइन, ओस्टराइन और लिगांड्रोल के सेवन का दोषी पाया गया है.” दुती को लिखे पत्र में एएएफ अधिसूचना में कहा गया, ”मैं आपको सूचित करता हूं कि आपके ए नमूने की एनडीटीएल ( राष्ट्रीय डोप टेस्ट प्रयोगशाला) में वाडा की प्रक्रिया के तहत जांच की गई और नतीजा पॉजिटिव आया है।
India's top sprinter Dutee Chand tests positive for prohibitive substance, handed provisional suspension
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) January 18, 2023
विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की वेबसाइट के अनुसार, इन निषेधात्मक पदार्थों में उनके अनाबोलिक गुणों के साथ-साथ मांसपेशियों और हड्डियों में एण्ड्रोजन रिसेप्टर्स को उत्तेजित करने की उनकी क्षमता के कारण खेलों में प्रदर्शन बढ़ाने के लिए दुरुपयोग करने की क्षमता है।
दुती ने सितंबर से अक्टूबर 2022 तक गुजरात में राष्ट्रीय खेलों में भाग लिया। उन्होंने 200 मीटर की दौड़ में भाग लिया, लेकिन फाइनल में आगे नहीं बढ़ पाईं। वह 100 मीटर दौड़ के फाइनल में छठे स्थान पर रहीं। वह एक एशियाई खेलों की पदक विजेता हैं, जिन्होंने 2018 के आयोजन में 100 मीटर और 200 मीटर महिला दौड़ में रजत जीता था। दुती ने 2013, 2017 और 2019 में एशियाई चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीता था।
और पढ़िए – Australian Open 2023: दूसरे दौर में हारीं सानिया मिर्जा, महिला युगल ग्रैंड स्लैम करियर हुआ खत्म
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By