Babar Azam, World Cup 2023 PAK vs NED: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार 6 अक्टूबर को अपना अभियान शुरू किया। बाबर आजम की टीम पहले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ खेलने उतरी। इस मैच में डच कैप्टन स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान की शुरुआत डगमगाई और 9.1 ओवर में 38 रन पर ही उसने तीन विकेट गंवा दिए। इसमें कप्तान बाबर का भी विकेट शामिल था जिन्हें नीदरलैंड के कॉलिन एकरमैन ने वापस पवेलियन भेजा। इस पारी में बाबर बुरी तरह फ्लॉप हुए और 18 गेंद खेलकर सिर्फ 5 रन बना पाए।
क्रिकेट के महाकुंभ में इस बुरी शुरुआत के बाद सोशल मीडिया पर भी बाबर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। उनको लेकर सोशल मीडिया पर कई मजाकिया मीम्स बनने लगे। उनका काफी मजाक बना। हालांकि, इस शुरुआत के बाद पाकिस्तान की पारी को मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने संभाला और शुरुआती झटकों से काफी हद तक उबारा। लेकिन बाबर आजम अपनी धीमी बल्लेबाजी और फ्लॉप शो के बाद चर्चा का विषय बने रहे। उनका वनडे वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान भी यह पहला मुकाबला है।
https://twitter.com/balltamperrerrr/status/1710229190547845262
बाबर आजम पर फैन्स के रिएक्शन
बाबर को लेकर फैंस के सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन वायरल होने लगे। अक्सर उनकी और विराट कोहली की तुलना होती है। ऐसे में इस खराब पारी के बाद विराट फैंस भी एक्टिव हो गए और उन्होंने बाबर को नीचा दिखाने के लिए मीम्स बनाना शुरू कर दिए। अपनी पांच गेंदों की इस पारी में बाबर शुरू से ही परेशानी में दिख रहे थे। विराट फैंस ने कहा कि बाबर कभी भी विराट कोहली जैसे नहीं बन सकते। वहीं एक वायरल मीम में यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा कि कमजोर टीमों के खिलाफ बाबर रन नहीं बनाते। ऐसे ही कई रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे।
You can never be him , Never !
Babar Azam and his fans should now realise that ! #BabarAzam #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/fFo4N5UtHC— Kohlified. (@123perthclassic) October 6, 2023
Babar Azam today. #PAKvsNED pic.twitter.com/2RCBg2emjc
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) October 6, 2023
बाबर आजम का वनडे वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड
बाबर आजम का यह दूसरा वनडे वर्ल्ड कप है। साल 2019 में पहली बार उन्होंने यह टूर्नामेंट खेला था और 8 पारियों में 474 रन बनाए थे। पर 2023 के पहले मैच में वह फ्लॉप हो गए। उनके नाम वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक 9 मैचों की 9 पारियों में 479 रन दर्ज हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास में एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 90 से नीचे है।
यह भी पढ़ें:-
Watch Video: ‘अकेला सब पर भारी…’, शिकागो से हैदराबाद पहुंचे पाकिस्तान के बशीर चाचा का बयान
पाकिस्तान को मिली हार, फाइनल में भारत से भिड़ेगी अफगानिस्तान; कैसे देखें Live Streaming