Australia vs Pakistan, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 3 जनवरी 2024 से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट मैच को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान हो चुका है। टीम में तीसरे मैच को लेकर कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। सीरीज के दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। अब तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान को हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा करना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम इस सीरीज में क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी।
पाकिस्तानी खिलाड़ी डेब्यू करने को तैयार
जहां एक तरफ तीसरे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम में बदलाव हो सकता है। तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी सैम अयूब अपना इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। सैम अयूब पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में पहले डेब्यू कर चुके हैं।
Pakistan fight but still fall short as Australia complete a solid victory to seal the Test series 🔥#WTC25 | #AUSvPAK | 📝: https://t.co/pfOoMS487i pic.twitter.com/sX1hmIFaX2
— ICC (@ICC) December 29, 2023
---विज्ञापन---
सैम अयूब पाकिस्तान के लिए साल 2023 में 8 इंटरनेशनल टी20 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उनके नाम 123 रन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरे मैच के लिए पाकिस्तान टीम इमाम उल हक को प्लेइंग इलेवन से बाहर करके सैम अयूब को खिला सकती है। सैम अयूब ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी काफी शानदार प्रदर्शन किया है।
https://twitter.com/Bilawal1191/status/1741076656545235427
ये भी पढ़ें:- ऋषभ पंत की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल! अपना ही साथी खिलाड़ी बना सबसे बड़ा खतरा
सीरीज हार चुकी है पाकिस्तान टीम
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच पाकिस्तान की टीम अभी तक हार चुकी है। दोनों मैचों में पाकिस्तान की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही। पाक टीम की बल्लेबाजी की रीड की हड्डी माने जाने वाले बाबर आजम ने भी सीरीज के दोनों मैचों में टीम को निराश किया है। दूसरे मैच की पहली पारी में बाबर आजम मे 1 रन और दूसरी पारी में 41 रन बनाकर आउट हुए थे। अब तीसरे मैच में पाक टीम बाबर आजम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।