AUS vs WI 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के आज से दूसरे टेस्ट मैच शुरू हुआ है। यह मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। आपको बता दें कि यह गुलाबी गेंद से खेले जाने वाला डे-नाइट टेस्ट मैच है, जिसमें टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया है।
पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 55 ओवर का खेल होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्न 21, उस्मान ख्वाजा 62 और स्टीव स्मिथ 0 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। फिलहाल क्रीज पर मार्नस लाबुशेन 69, जबकि ट्रेविस हेड 30 रन बनाकर डटे हुए हैं।
Beautiful. #AUSvWI pic.twitter.com/4Iq1BV4naX
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2022
---विज्ञापन---
और पढ़िए – नए साल 2023 में इस टीम के साथ पहला टी20 खेलेगी Team India, राजकोट, मुंबई और पुण में होगी छक्कों की बारिश
जबरदस्त फॉर्म में हैं लाबुशेन
मार्नस लाबुशेन ने पिछले मैच की दो पारियों में कुल 308 रन बनाए थे। उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक ठोका था, जबकि दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली। इस मैच में भी वह शानदार फॉर्म में लग रहे हैं। वह 69 रनों की नाबाद पारी में कुल 6 चौके लगा चुके हैं। इस दौरान उन्होंने गली और प्वाइंट के बीच से एक खूबसूरत चौका लगाया।
In the air but in the gap – and quickly away to the cover boundary #AUSvWI pic.twitter.com/13p4PWoU8f
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2022
घुटना टेककर लाबुशेन ने ठोका शानदार चौका
दरअसल, वेस्टइंडीज की तरफ से पारी का 35 वां ओवर लेकर Anderson Phillip आए थे। इस ओवर की पहली ही गेंद जैसे ही पिच पर पड़ी तो लाबुशेन उस पर टूट पड़े और घुटने टेकर शानदार चौका जड़ दिया। यह शॉट देख बल्लेबाज भी हैरान रह गया। गेंद ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर थी, इस शॉट पर बल्लेबाज ने घुटना टेका और गेंद को बारीक गैप भेदकर चौके के लिए भेज दिया।
और पढ़िए – PAK vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान…टीम में लौट आया घातक गेंदबाज
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन)
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तगेनारिन चंद्रपॉल, शमर ब्रूक्स, जर्मेन ब्लैकवुड, डेवोन थॉमस, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), रोस्टन चेस, अल्जारी जोसेफ, एंडरसन फिलिप, मार्क्विनो मिंडले
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन)
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (c), ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (w), माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By