नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप से पहले कई टीमों के बीच एक्शन देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर न्यूजीलैंड में ट्राय सीरीज खेली जा रही है, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले खेले जा रहे हैं। तीन मैचों की टी 20 सीरीज के तहत ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में दोनों टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिली।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 178 रन ठोक डाले। डेविड मलान ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 82 और मोईन अली ने 44 रन कूटे। हालांकि एक-एक रन बचाने की जद्दोजहद में लगे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर को चोट लग गई।
David Warner is off the ground and being checked out after landing heavily attempting this catch #AUSvENG pic.twitter.com/mDKDsJBhte
---विज्ञापन---— cricket.com.au (@cricketcomau) October 12, 2022
अभी पढ़ें – Syed Mushtaq Ali Trophy: अंबाती रायडू की एक और लड़ाई, अब KKR के सीनियर प्लेयर से भिड़े, देखें वीडियो
सिर के बल गिरे धड़ाम
ये नजारा 15वें ओवर में देखने को मिला। स्टार्क ने मोईन अली को इस ओवर की दूसरी गेंद डाली तो मोईन ने बल्ले का मुंह खोलते हुए डीप पॉइंट की ओर करारा छक्का ठोक डाला। गेंद जैसे ही हवा में उड़ी बाउंड्री लाइन के पास खड़े वार्नर ने छलांग लगाई, लेकिन बॉल उन्हें छकाते हुए बाउंड्री पार कर गई।
वार्नर गेंद को जज नहीं कर सके और पीछे की ओर धड़ाम से गिर गए। उनका सिर बुरी तरह जमीन पर लगा और वह चोटिल हो गए। इसके बाद फिजियो दौड़कर आए और उन्हें संभाला। थोड़ी देर के लिए वह पवेलियन लौट गए। हालांकि 18वें ओवर में उन्होंने कंकशन और फिटनेस टेस्ट पास कर लिया।
हालांकि जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरे तो कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 11 गेंदें खेलीं और महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें शायद परेशानी महसूस हो रही थी। यदि वार्नर की चोट बढ़ती है तो टी 20 वर्ल्ड कप में यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका साबित होगा। वार्नर पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By