---विज्ञापन---

Asian Games में 8वें दिन की गोल्डन शुरुआत, भारतीय निशानेबाजों ने मारा सोने पर निशाना

Asian games hangzhou day 8 live updates: एशियन गेम्स में भारतीय होनहारों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। भारतीय खिलाड़ियों ने 8वें दिन भी शानदार प्रदर्शन किया है। 7वें दिन भारत की झोली में 2 गोल्ड समेत 5 मेडल गिरे थे। लेकिन 8वें दिन भारत को शूटिंग में सातवां गोल्ड मिला है। मेन्स टीम ट्रैप […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 1, 2023 11:43
Share :
Asian Games, Asian Games 2023

Asian games hangzhou day 8 live updates: एशियन गेम्स में भारतीय होनहारों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। भारतीय खिलाड़ियों ने 8वें दिन भी शानदार प्रदर्शन किया है। 7वें दिन भारत की झोली में 2 गोल्ड समेत 5 मेडल गिरे थे। लेकिन 8वें दिन भारत को शूटिंग में सातवां गोल्ड मिला है। मेन्स टीम ट्रैप शूटिंग में भारतीय तिकड़ी ने कमाल किया है। के चेनाई, पृथ्वीराज और जोरावर सिंह ने भारत को गोल्ड दिलाया है। अभी भारत 41 मेडल जीत चुका है। जिसमें 11 गोल्ड हैं।

यह भी पढ़ें-ग्लासगो गुरुद्वारा प्रबंधन की भारतीय उच्चायुक्त को सफाई…माफ कीजिए, हमारा खालिस्तानियों से लेना-देना नहीं

---विज्ञापन---

वहीं, शूटिंग में राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक की तिकड़ी ने भी जमकर कमाल किया। तीनों होनहारों ने शूटिंग में रजत पदक हासिल किया। भारतीय खिलाड़ी अदिति अशोक ने भी गोल्फ में अपने नाम उपलब्धि हासिल की। उन्होंने सिल्वर मेडल जीतकर एशियाई खेलों में पहली महिला भारतीय गोल्फर बनने का इतिहास बनाया है।

अब तक जीते गए मेडल

  1. मेहुली घोष, रमिता जिंदल और आशी चौकसे-10 मीटर एयर राइफल (निशानेबाजी)-सिल्वर
  2. अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग)-सिल्वर
  3. बाबू लाल और लेख राम, (रोइंग) मेन्स कॉक्सलेस डबल्स-कांस्य
  4. मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम-(रोइंग)-सिल्वर
  5. रमिता जिंदल-महिला 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग)-ब्रॉन्ज
  6. ऐश्वर्य तोमर, दिव्यांश पंवार और रुद्रांक्ष पाटिल-10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी)-गोल्ड
  7. आशीष, जसविंदर सिंह, पुनीत कुमार और भीम सिंह-मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग)-ब्रॉन्ज
  8. परमिंदर सिंह, जकार खान, सतनाम सिंह और सुखमीत सिंह-मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग)-ब्रॉन्ज
  9. ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर-मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग)-ब्रॉन्ज
  10. अनीश, आदर्श सिंह और विजयवीर सिद्धू-मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग)-ब्रॉन्ज
  11. महिला क्रिकेट टीम-गोल्ड
  12. नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी – ILCA4 इवेंट)-स‍िल्वर
  13. इबाद अली सेल‍िंग (RS:X)-कांस्य
  14. घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला)-गोल्ड
  15. सिफ्त कौर सामरा, मानिनी कौशिक और आशी चौकसे (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा)-सिल्वर मेडल
  16. मनु भाकर, रिदम सांगवान और ईशा सिंह (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा)-गोल्ड
  17. सिफ्त कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला)-गोल्ड मेडल
  18. आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला)-ब्रॉन्ज
  19. अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग)-ब्रॉन्ज
  20. व‍िष्णु सर्वनन, सेल‍िंग (ILCA7)-ILCA7
  21. ईशा स‍िंह, प‍िस्टल शूट‍िंग 25 मीटर (मह‍िला वर्ग)-स‍िल्वर
  22. अनंत जीत सिंह, शूटिंग (स्कीट)-स‍िल्वर
  23. रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रार: सांडा कैटगरी)-स‍िल्वर
  24. अर्जुन चीमा, शिव नरवाल और सरबजोत सिंह (10 मीटर एयर पिस्टल)-गोल्ड
  25. अनुश अग्रवाला (घुड़सवारी ड्रेसेज इंडिविजुअल इवेंट)-ब्रॉन्ज
  26. शूटिंग 50 मीटर 3P राइफल पुरुष टीम-गोल्ड मेडल
  27. रामकुमार रामनाथन व साकेत माइनेनी-टेनिस मेन्स डबल्स में स‍िल्वर
  28. पलक गुल‍िया-महिला कैटेगरी 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग) में गोल्ड
  29. शूटिंग 10 मीटर पिस्टल इंडीविजुअल (पलक गुलिया)-गोल्ड मेडल
  30. ईशा सिंह-महिला कैटेगरी 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग)-स‍िल्वर
  31. स्क्वैश महिला टीम-ब्रॉन्ज
  32. ऐश्वर्य प्रताप स‍िंह तोमर-मेन्स कैटेगरी 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग) में स‍िल्वर
  33. किरण बालियान (शॉट पुट)-ब्रॉन्ज मेडल
  34. सरबजोत स‍िंह व द‍िव्या टीएस, शूट‍िंग 10 मीटर एयर प‍िस्टल मिक्स्ड इवेंट में स‍िल्वर
  35. रोहन बोपन्ना व ऋतुजा भोसले का मिक्स्ड डबल्स (टेनिस) में गोल्ड
  36. स्क्वैश मेन्स टीम ने गोल्ड जीता
  37. कार्तिक कुमार ने मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स) में सिल्वर जीता
  38. गुलवीर सिंह ने मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स) में ब्रॉन्ज अपने नाम कियाि
  39. महिला खिलाड़ी अदिति अशोक (गोल्फ) ने सिल्वर जीता
  40. मनीषा कीर, राजेश्वरी कुमारी और प्रीति रजक की जोड़ी ने वूमेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग) में सिल्वर जीता
  41. के चेनाई, जोरावर सिंह और पृथ्वीराज टोंडिमन ने मेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग) में गोल्ड जीता

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 01, 2023 11:43 AM
संबंधित खबरें