---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

Asian Games 2023: भारत की वॉलीबॉल टीम ने रचा इतिहास, तीन बार की गोल्ड मेडलिस्ट साउथ कोरिया को दी शिकस्त

Indian Volleyball Team Beat South Korea: भारत की वॉलीबॉल टीम ने चीन के हांग्जो में खेले जा रहे एशियन गेम्स में बड़ा कमाल किया है। टीम इंडिया ने साउथ कोरिया को शिकस्त दे दी है। बुधवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने कोरिया को 3-2 से शिकस्त दी। खास बात यह है कि […]

Author Published By : Pushpendra Sharma Updated: Sep 20, 2023 20:16
Asian Games 2023 Indian Volleyball Team Beat South Korea
Asian Games 2023 Indian Volleyball Team Beat South Korea

Indian Volleyball Team Beat South Korea: भारत की वॉलीबॉल टीम ने चीन के हांग्जो में खेले जा रहे एशियन गेम्स में बड़ा कमाल किया है। टीम इंडिया ने साउथ कोरिया को शिकस्त दे दी है। बुधवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने कोरिया को 3-2 से शिकस्त दी। खास बात यह है कि दक्षिण कोरिया एशियन गेम्स के दौरान पुरुष वॉलीबॉल में तीन बार गोल्ड मेडल जीत चुकी है। यह टीम 1966 से हर बार एशियाई खेलों में पदक जीतने वाली टीम रही है। उन्होंने एशियाई खेल 2018 में रजत पदक जीता था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें धूल चटा दी।

https://twitter.com/Media_SAI/status/1704494759643906519

---विज्ञापन---

साई मीडिया के अनुसार, यह टूर्नामेंट में भारत की दूसरी जीत है। बुधवार को चीन के झेजियांग में लिनपिंग स्पोर्ट्स सेंटर जिम्नेजियम में खेले गए मुकाबले में 73वीं रैंकिंग वाली भारतीय टीम ने 25-27, 29-27, 25-22, 20-25, 17-15 स्कोर के साथ 27वीं रैंकिंग वाली कोरिया को हराकर दुनिया को चौंका दिया। दक्षिण कोरिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम पूल-सी में टॉप पर पहुंच गई है। उसने मंगलवार को कंबोडिया को 3-0 से शिकस्त दी थी। इसके अगले प्रतिद्वंद्वी का फैसला गुरुवार को अंतिम दौर के मुकाबलों के बाद किया जाएगा।

कल महिला क्रिकेट का मुकाबला 

एशियन गेम्स में भारत के लिए 21 सितंबर का शेड्यूल जारी हो गया है। गुरुवार को सुबह 6.30 बजे से भारत-मलेशिया की महिला टीमों के बीच क्रिकेट का मुकाबला खेला जाएगा। वहीं 6.40 से रोइंग के मल्टीपल ईवेंट्स होंगे। भारत-बांग्लादेश के बीच मेंस फुटबॉल का मुकाबला दोपहर 1 बजे से होगा। वहीं भारतीय फुटबॉल टीम शाम 5 बजे से भारत और चीन ताइपे के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 20, 2023 07:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.