Asian Games 2023 Team India: एशियन गेम्स में गुरुवार का दिन भारत के लिए ‘कभी खुशी-कभी गम’ वाला रहा। भारतीय टीम ने हॉकी में गत चैंपियन जापान को 4-2 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की, तो वहीं फुटबॉल में उसे हार का सामना करना पड़ा। गुरुवार को हांग्जो खेलों में हॉकी टीम ने सेमीफाइनल की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया।
भारतीय टीम के लिए अभिषेक ने 13वें और 48वें मिनट में दो गोल किए, जबकि मंदीप सिंह ने 24वें और अमित रोहिदास ने 34वें मिनट में शानदार गोल कर भारतीय टीम को आगे किया। जापान ने चौथे और अंतिम क्वार्टर के अंतिम 5 मिनट में वापसी की। उसने लगातार दो गोल किए, लेकिन इसके बाद टीम पिछड़ती चली गई। आखिरकार जापान को हार का सामना करना पड़ा। भारत शनिवार को अपने अगले पूल-ए मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा।
दूसरी ओर भारत की फुटबॉल टीम को सऊदी अरब से हार का सामना करना पड़ा। सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इस मैच में 0-2 से शिकस्त मिली। राउंड-16 के मुकाबले में दोनों टीमें आमने-सामने थीं। दरअसल, मैच के पहले हाफ के बाद दोनों टीमें 0-0 से बराबर थीं, लेकिन इसके बाद सऊदी की टीम हावी हो गई।
Recap⏮️ Day 5️⃣ of 🇮🇳 at #AsianGames2022
---विज्ञापन---India continues to #HallaBol!
Come, take a look & #Cheer4India with us! #BharatAtAG22#JeetegaBharat 🇮🇳 pic.twitter.com/eA6MHRvLG2
— SAI Media (@Media_SAI) September 28, 2023
51वें मिनट में सऊदी अरब के मरन मोहम्मद ने हेडर के जरिए टीम को पहली सफलता दिलाई। वहीं कुछ देर बाद 57वें मिनट में एक बार फिर सऊदी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल दाग दिया। सऊदी के दो गोल से आगे निकलने के बाद भारतीय टीम को गोल करने का कोई मौका नहीं मिला। इस तरह टीम इंडिया का सफर खत्म हो गया। भारतीय टीम प्री-क्वार्टर हारने के बाद बाहर हो गई है।
Well played #TeamIndia 🇮🇳 https://t.co/dbUvcNhxBN
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 28, 2023
भारत ने 28 सितंबर को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, जबकि रोशिबिना ने वुशु में रजत पदक पर कब्जा जमाया। अनूश ने घुड़सवारी में कांस्य पदक जीता। इस तरह भारत 6 स्वर्ण और कुल 25 पदकों के साथ मेडल टैली में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। भारत के पास 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल हैं।
ये भी पढ़ें: Asian Games 2023: रजत पदक जीतने के बाद रो पड़ी एथलीट, बोलीं- मुझे मणिपुर में शांति चाहिए