Asian Champions Trophy 2023: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने जापान को 5-0 से करारी शिकस्त दी है। सेमीफाइनल मुकाबले में एकतरफा जीत के साथ टीम इंडिया ने फाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी। अब खिताबी जंग में टीम इंडिया के सामने मलेशिया होगी। खास बात ये है कि इस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है।
ऐसा रहा मैच का हाल
मुकाबले के पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ था। दोनों ही टीमें खाली हाथ रही थीं। इसके बाद भारत के लिए 19वें मिनट में आकाशदीप ने गोल किया। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर दूसरा गोल किया। फिर दूसरे ही क्वार्टर में भारत के लिए मनदीप सिंह ने तीसरा गोल किया था। फिर तीसरे क्वार्टर में सुनील ने टीम के लिए चौथा गोल किया। फिर चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम ने 5वां गोल दागा और जापान को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया।
𝗙𝗨𝗟𝗟-𝗧𝗜𝗠𝗘
Five-star 🇮🇳 India puts 🇯🇵 Japan to the sword to set up final date against first-time finalists Malaysia 🇲🇾 in 🏑 Asian Champions Trophy 2023!! 🎉🎉😍
---विज्ञापन---🇮🇳 5-0 🇯🇵
Highlights: https://t.co/jum3oIF3X2#AsianChampionsTrophy #HACT2023 #Hockey #INDvJPN pic.twitter.com/kHQXDQZuyD
— Khel Now (@KhelNow) August 11, 2023
जापान से लिया 2021 का बदला
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का आयोजन चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में हो रहा है। अब तक इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अजेय रही है। टीम ने जापान के खिलाफ एकमात्र ड्रॉ मैच खेला था। साल 2021 में हुई एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को जापान से ही हार मिली थी। इस हार का बदला लेते हुए भारतीय टीम ने जापान को सेमीफाइनल मुकाबले में हरा दिया और अब फाइनल पर नजर होगी।
The 2nd Semi-Final is upon us and India will look for the win in today's collasal match against the mighty Japan.
.
.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HACT2023 @CMO_Odisha @CMOTamilnadu @asia_hockey @Media_SAI @sports_odisha pic.twitter.com/ed0rsiu1zT— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 11, 2023