Asian Champions Trophy 2023: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का सेमीफाइनल शुक्रवार को खेला जाएगा। भारत के सामने जापान की टीम होगी। ये मुकाबला चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेला जाएगा। समय होगा रात के 8:30 बजे। भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाया है और राउंड रोबिन स्टेज में नंबर-1 पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
लीग स्टेज में जापान के साथ ड्रॉ खेला था भारत
सेमीफाइनल में अब भारत के सामने जापान की टीम है ये वहीं टीम है जिसने लीग स्टेज में भारत को जीतने नहीं दिया। भारत को लीग स्टेज में एक भी मैच में हार नहीं मिली थी लेकिन जापान ने उसे 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया था. कप्तान हरमनप्रीत सिंह की टीम को जापान के मजबूत डिफेंस को तोड़ना होगा।
टीम इंडिया सेमीफाइनल में जीतती है तो 5वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच जाएगी। पिछले 4 फाइनल में से भारत ने 3 खिताब जीते हैं। टीम ने पिछला खिताब 2016 में जीता था। टीम 2018 में पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता भी रही थी। टेबल-टॉपर भारत राउंड-रॉबिन ग्रुप स्टेज में अजेय रहा। टीम ने 4 मैच जीते और एक ड्रॉ रहा। एकमात्र ड्रॉ जापान के खिलाफ आया। जापान चौथे स्थान पर रहा।
जापान के डिफेंस को भेदना होगा
सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को बेहतर खेलना होगा। अब तक भारतीय टीम ने अपनी विपक्षी टीम पर 20 गोल दागे हैं। इनमें से 14 गोल पेनल्टी कॉर्नर के सहारे आए हैं, शेष 6 मैदानी गोल हुए हैं। भले ही ड्रैग फ्लिकिंग टीम इंडिया का मजबूत पक्ष हैं, लेकिन हरमनप्रीत की टीम को फील्ड गोल भी करने होंगे।