नई दिल्ली: एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में तीसरी और टूर्नामेंट में छठी टीम कौनसी होगी, इस पर बुधवार रात फैसला हो जाएगा। इस बीच कुवैत ने बड़ा फेरबदल करते हुए सिंगापुर को 6 विकेट से शिकस्त दे दी है। सिंगापुर और कुवैत के बीच खेले गए क्वालिफिकेशन के पांचवें मैच में कुवैत ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। वहीं सिंगापुर की यह लगातार तीसरी हार थी। इस जीत के साथ ही कुवैत की टीम पॉइंट्स टेबल में 4 पॉइंट और +1.627 की नेट रन रेट के साथ टॉप पर पहुंच गई है। कुवैत ने पॉइंट टेबल में दो मैचों में जीत दर्ज कर चुकी हांगकांग को नीचे कर दिया।
अभी पढ़ें – AUS vs NZ: न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए किया टीम का ऐलान, तूफानी गेंदबाज की वापसी
अब इस मुकाबले पर नजर
अब बुधवार रात को ही हांगकांग और यूएई के बीच मुकाबला खेला जाएगा। हांगकांग 4 अंक और +0.716 की नेट रन रेट के साथ दूसरे और यूएई +1.045 की नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है। यदि हांगकांग और यूएई के बीच मुकाबले में हांगकांग जीत दर्ज करती है तो 6 अंक के साथ ये टीम क्वालीफाई कर जाएगी, लेकिन यदि यूएई उसे बेहतर रन रेट के साथ हरा देती है तो मुकाबला दिलचस्प बन जाएगा। यूएई के हांगकांग को हराने पर यूएई, हांगकांग और कुवैत तीनों टीमों के 4-4 अंक हो जाएंगे, इस तरह फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा। देखना दिलचस्प होगा कि कौनसी टीम एशिया कप में क्वालीफाई करने में सफल होती है।
अभी पढ़ें – Asia Cup 2022: बाबर आजम के कंधे पर विराट कोहली का हाथ, वीडियो ने सोशल मीडिया पर लगाई आग
सयैद मोनिब का धमाकेदार प्रदर्शन
कुवैत की जीत में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने बड़ी भूमिका निभाई। गेंदबाजों ने 19.5 ओवर में सिंगापुर को 104 रन पर समेट दिया। कुवैत के गेंदबाज यासिन पटेल ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं शिराज खान ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट निकाले। सयैद मोनिब ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उसके बाद बल्लेबाजी में तूफान मचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुवैत की टीम के ओपनर मीत भावसर ने 7 गेंदों में 17 और राजिवा संदारुवन ने 14 गेंदों में 28 रन ठोके। एडसन सिल्वा 6 और उस्मान गनी डक पर आउट हुए। इसके बाद बिलाल ताहिर और सयैद मोनिब ने तूफानी पारी खेलते हुए टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। बिलाल ने 12 गेंदों में नाबाद 21 रन कूटे, तो वहीं मोनिब ने 10 गेंदों में 3 चौके, 3 छक्के जड़ 32 रन बनाए।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By