नई दिल्ली: एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से दुबई में होगी। पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरे दिन 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला होगा। एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं, अब छठी टीम का फैसला बुधवार रात हो जाएगा। एशिया कप का क्वालिफायर 4 मैचों के बीच दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है। आइए जानते हैं कि आखिर एशिया कप में क्वालीफाई करने के लिए क्या समीकरण बन रहे हैं।
अभी पढ़ें – Asia Cup Qualifiers में उस बल्लेबाज ने बरपाया कहर, जिसके नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड
हांगकांग की संभावना प्रबल
तीन टीमें अभी भी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान से खेलने की दौड़ में हैं। ग्रुप ए में क्वालीफाई करने के लिए हांगकांग, यूएई और कु वैत के बीच टक्कर है। बुधवार को सिंगापुर-कुवैत और हांगकांग-यूएई के बीच मुकाबला खेला जाएगा। हांगकांग ने कुवैत को पीछे छोड़ते हुए 4 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
अगर हांगकांग बुधवार की रात यूएई के खिलाफ जीत दर्ज करती हैं, तो एशिया कप खेलने के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, लेकिन यदि यूएई हांगकांग को हरा देती है तो 4 अंक और नेट रन रेट के साथ क्वालीफाई कर जाएगी। हांगकांग की नेट रन रेट +0.716 और यूएई की नेट रन रेट +1.045 है।
कुवैत-सिंगापुर के बीच मुकाबला
सबसे बड़ा पेंच कुवैत और सिंगापुर के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर है। कुवैत के पास 2 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट -0.421 ही है। ऐसे में उसे सिंगापुर के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने की जरूरत है। कुवैत को कम से कम 78 रनों की जीत या लगभग 11 ओवरों में एक सफल लक्ष्य का पीछा करना होगा। इससे उनका नेट रन रेट यूएई के 1.045 से अधिक हो जाएगा, हालांकि ये सब यूएई के हांगकांग के खिलाफ प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। सिंगापुर की क्वालीफाई करने की कोई संभावना नहीं है। दोनों मेच हारने के बाद सिंगापुर का नेट रन रेट -1.375 है। सिंगापुर यदि कुवैत को हरा देता है, तो यह कुवैत की भी संभावना को खत्म कर देगा।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By