नई दिल्ली: एशिया कप क्वालीफायर दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है। एशिया कप 2022 में छठी टीम का फैसला बुधवार रात हो जाएगा। अब हांगकांग, यूएई और कुवैत के बीच टक्कर है। बुधवार को सिंगापुर-कुवैत और हांगकांग-यूएई के बीच मुकाबला खेला जाएगा। हांगकांग ने मंगलवार को कुवैत के खिलाफ 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की है।
कुवैत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे, जिसके जवाब में हांगकांग के शीर्ष तीन बल्लेबाजों ने तबाही मचाते हुए 17.4 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। हांगकांग के ओपनर यसीम मुर्तजा ने 33 गेंदों में 46 और कप्तान निजाकत खान ने 43 गेंदों में 50 रन की पारी खेली।
Hong Kong beat Kuwait to complete two wins in two games at the Asia Cup Qualifier 👏
---विज्ञापन---Scorecard: https://t.co/sJU6IuGdwk pic.twitter.com/anWKzn0eal
— ICC (@ICC) August 23, 2022
इसके बाद उतरे तीसरे नंबर के बल्लेबाज बाबर हयात ने ऐसा तूफान मचाया कि सब देखते ही रह गए। बाबर ने 30 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्के ठोक 176 से ज्यादा की स्ट़्राइक रेट से नाबाद 53 रन कूट अपनी टीम को 8 विकेट से शानदार जीत दिला दी। एक से एक शानदार शॉट खेलकर बाबर ने कुवैत के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर डाली।
बाबर के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड
ये वही बाबर हयात हैं, जिनके नाम टी 20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड दर्ज है। बाबर तीन मैचों की तीन ईनिंग्स में 194 रन ठोक चुके हैं। वह टी 20 एशिया कप क्वालिफायर में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2016 में टी 20 फॉर्मेट में खेले गए क्वालिफाइंग ग्रुप के दूसरे मैच में ओमान के खिलाफ रिकॉर्ड पारी खेली थी।
अभी पढ़ें – न्यूजीलैंड A के खिलाफ इंडिया A टीम का ऐलान, प्रियांक पांचाल बने कप्तान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
बाबर ने 60 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्के ठोक 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 122 रन जड़ दिए थे। बहरहाल, हांगकांग एशिया कप 2022 क्वालीफायर में 4 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर है, देखना होगा कि बुधवार को हांगकांग यूएई के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By