---विज्ञापन---

Asia Cup 2023: सुपर सॉपर मशीन से भी तेज हैं यहां के ग्राउंड स्टाफ, भारी बारिश में सूखा देते हैं पिच

Asia Cup 2023: श्रीलंका के कोलंबो में स्थिति आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम इन दिनों खूब चर्चा में है। इसी मैदान पर एशिया कप 2023 के सुपर-4 का तीसरा मैच भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया। हालांकि, बारिश के चलते इस मैच का नतीजा दो दिन में निकला। श्रीलंका में मूसलाधार बारिश के चलते लीग चरण में […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 12, 2023 17:05
Share :
Asia Cup 2023 colombo live weather update

Asia Cup 2023: श्रीलंका के कोलंबो में स्थिति आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम इन दिनों खूब चर्चा में है। इसी मैदान पर एशिया कप 2023 के सुपर-4 का तीसरा मैच भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया। हालांकि, बारिश के चलते इस मैच का नतीजा दो दिन में निकला। श्रीलंका में मूसलाधार बारिश के चलते लीग चरण में भारत-पाकिस्तान का मैच धुल गया था। दूसरा मैच आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया। पहले दिन यहां भी बारिश आई, जिसकी वजह से मैच रिजर्व डे पर हुआ।

मशीन से भी तेज ग्राउंड स्टाफ

आमतौर पर बारिश के बाद मैदान से पानी सुखाने के लिए सुपर सॉपर नाम की मशीन का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन प्रेमदासा ग्राउंड के स्टाफ बिना मशीन के यह काम करते हुए दिखाई दिए। आर प्रेमदासा स्टेडियम को बारिश के दौरान पूरे मैदान को कवर से ढका जाता है। इसके लिए 60 ग्राउंड स्टाफ काम करते हैं। पूरे ग्राउंड पर 26 कवर बिछाए जाते हैं। मैदान से बारिश का पानी बाहर निकालने के लिए स्टाफ पानी को एक कवर से दूसरे कवर में ट्रांसफर करते हैं।

1 घंटे में सुखा देते हैं मैदान

इस प्रोसेस के जरिए पानी को बाउंड्री के बाहर ड्रेनेज तक पहुंचाया जाता है। अगर ग्राउंड के किसी हिस्से में पानी गिर जाता है तो उसे सुखाने के लिए पंखे की हवा और हीटर जैसे तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है। इस पूरे प्रोसेस में एक घंटे से भी कम का समय लगता है। वहीं, सुपर सॉपर मशीन से काफी वक्त लगता है।

जानें क्या है सुपर सॉपर मशीन

सुपर सॉपर मशीन मैदान से पानी निकालने वाला रोलर है। इसका प्रयोग मैदान से पानी निकालने के लिए किया जाता है। इसके रोलर के चारो तरफ फोम (स्पंज) की लेयर होती है, जो मैदान से पानी सोखती है और मशीन में लगे एक टैंक में इकट्‌टा करती है। बाद में इस पानी को मैदान के बाहर फेंक दिया जाता है।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Sep 12, 2023 04:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें