नई दिल्ली: भारत-श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 के मुकाबले में टीम इंडिया को श्रीलंका ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। श्रीलंका की इस जीत के बाद टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2022 में बने रहना चुनौतीपूर्ण हो गया है। हालांकि टीम इंडिया पूरी तरह से बाहर नहीं हुई है।
अभी पढ़ें – US Open: एक झटके में बीयर का गिलास गटक गई ये खूबसूरत गर्ल, दर्शक रह गए दंग, देखें वीडियो
एशिया कप 2022 की अपडेटेड पॉइंट्स टेबल के अनुसार, श्रीलंका सुपर 4 के दो मैच जीतकर टॉप पर पहुंच चुकी है। उसके पास 4 पॉइंट हैं और नेट रन रेट 0.351 का है। पाकिस्तान एक मैच में जीत के बाद दो पॉइंट्स और 0.126 की नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत दो मैचों में हार के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसके पास -0.126 की नेट रन रेट है। जबकि चौथे स्थान पर काबिज अफगानिस्तान के पास -0.589 की नेट रन रेट है।
Sri Lanka seal a tense win to top Super Four table in #AsiaCup2022 🔥#INDvSL | 📝 Scorecard: https://t.co/914FlwDKK0 pic.twitter.com/t3lhQ5PE9k
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) September 6, 2022
क्या भारत के लिए खत्म हो गया एशिया कप
भारत का अगला मुकाबला 8 सितंबर को अफगानिस्तान से होगा। ऐसे में टीम इंडिया को इस मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। दूसरी ओर भारत को ये उम्मीद करनी होगी कि अफगानिस्तान पाकिस्तान को हरा दे। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 7 सितंबर को मुकाबला होगा।
इसके बाद पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से 9 सितंबर को होगा। इस मैच में भी श्रीलंका को पाकिस्तान को शिकस्त देनी होगी, तब जाकर कहीं भारत के लिए राह आसान बन सकती है। कुल मिलाकर पाकिस्तान को अगले दो मैच बड़े अंतर से हारने होंगे, हालांकि पाकिस्तान के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा सोचना बेमानी है, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी पॉसिबल है। पाकिस्तान एक भी मैच जीत जाती है तो भारत और अफगानिस्तान मुकाबले से बाहर हो जाएंगे।
अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022: पाकिस्तान की टीम में लौट सकता है बवंडर, भारत के खिलाफ चुनौती की तैयारी
नेट रन रेट की भूमिका
हालांकि इसमें एक बड़ी भूमिका नेट रन रेट की रहेगी। भारत को अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा, लेकिन ये भी उम्मीद करनी होगी कि अफगानिस्तान बड़े अंतर से पाकिस्तान को न हराए। वहीं श्रीलंका को भी पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा, इससे पाकिस्तान की टीम की नेट रन रेट भारत की एनएनआर से कम हो जाएगी और इस तरह टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By