नई दिल्ली: विराट कोहली के फैंस पाकिस्तान में भी हैं। भले ही कोहली इन दिनों फॉर्म से बाहर चल रहे हों, लेकिन उनके लिए फैंस का क्रेज बिलकुल भी कम नहीं हुआ है। एशिया कप में 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान मैच से पहले एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें किंग कोहली की शख्सियत में चार चांद लगा दिए हैं। दरअसल, एक दुबई में पाकिस्तानी फैन विराट कोहली के साथ सेल्फी लेना चाह रहा था। इसे विराट ने निराश नहीं किया और उसके साथ फोटो लेकर प्रशंसकों का दिल खुश कर दिया।
अभी पढ़ें – ‘वह आउट ऑफ फॉर्म नहीं, लोग हर एक मैच….’ Virat पर राशिद खान ने दिया बड़ा बयान
काफी देर बाद मिली फोटो
जैसे ही कोहली प्रैक्टि्स कर टीम की बस में वापस जा रहे थे, तभी लाहौर निवासी एक प्रशंसक दौड़ते हुए उनकी ओर आ गया, लेकिन उसे कुछ सुरक्षा गार्डों ने रोक दिया। काफी देर तक यह फैन गार्ड से गुजारिश करता रहा। हालांकि इस दौरान कोहली भी आगे बढ़ते रहे। तभी इस फैन ने कोहली को आवाज लगा दी। इस फैन की जिद आखिरकार पूरी हुई और कोहली ने उसके पास आकर फोटो खिंचवाई। मोहम्मद जिब्रान नाम के इस युवक का कहना है कि कोहली उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं। उसने कहा कि यह एक ऐसा पल है जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे। इस वीडियो को पाकटीवी ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है।
अभी पढ़ें – एक दशक बाद केन्या करेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी, इस टीम के खिलाफ होंगे मुकाबले
सिर्फ कोहली का फैन
उसने कहा, “मैं किसी और का प्रशंसक नहीं हूं, लेकिन विराट कोहली, जिनके लिए मैं पाकिस्तान से आया हूं, उनके साथ एक तस्वीर लेने की उम्मीद कर रहा हूं। मैंने इसके लिए पूरे एक महीने तक इंतजार किया, इसलिए जिस क्षण उन्होंने अपना अभ्यास समाप्त किया और वापस जाने वाले थे उनका होटल, मैंने बहुत कोशिश की। वह एक शानदार क्रिकेटर होने के अलावा एक अद्भुत व्यक्ति हैं। उन्होंने मेरी बात सुनी और सेल्फी लेने के मेरे अनुरोध पर सहमत हुए। जिब्रान ने कहा कि वह चाहते हैं कि कोहली जल्द से जल्द फॉर्म में लौट आए और अगर रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान ऐसा होता है तो इसकी कोई परवाह नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपने जीवन में किसी भी पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ क्लिक की गई एक भी तस्वीर नहीं ली है, लेकिन हमेशा कोहली के साथ एक फोटो क्लिक करना चाहते हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By