Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कमान बाबर आजम को सौंपी गई है। इस टीम से कई दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। पाकिस्तान टीम के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक एशिया कप के लिए घोषित की गई टीम में जगह नहीं बना पाए।
और पढ़िए – एक और ‘महामुकाबला’, भारत से लड़ने के लिए पाकिस्तान ने चुनी तगड़ी टीम
🇵🇰✈️
🚨 Pakistan's squads for Netherlands ODIs and ACC T20 Asia Cup 🚨
Read more: https://t.co/CsUoxtXc1H#NEDvPAK | #AsiaCup2022 pic.twitter.com/4be4emR8Sy
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 3, 2022
एक दिन पहले ही एशियन क्रिकेट कांउसिल ने एशिया कप 2022 का शेड्यूल जारी किया था, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम घोषित की है। एशिया कप में 28 अगस्त के दिन भारत-और पाकिस्तान भिड़ेंगे। इस महामुकाबले का इंतराज क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। एशिया कप का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा।
इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
जिन तीन दिग्गज खिलाड़ियों को ऐशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिली उनमें इमाद वसीम, शोएब मलिक और हसन अली शामिल हैं। हसन अली का परफॉर्मेंस पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। आपको याद होगा कि सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने एक कैच ड्रॉप कर दिया था और उसकी वजह से पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था।
टीम में जगह नहीं मिलने की ठोस वजह साफ नहीं
वहीं शोएब मलिक का परफॉर्मेंस अच्छा रहा था, इसके बाद भी उन्हें जगह नहीं मिली। वहीं दिग्गज ऑलराउंडर इमाद वसीम को भी टीम से बाहर रखा गया है। इन प्लेयरों को टीम में जगह क्यों नहीं दी गई, ये अभी तक साफ नहीं हुआ है।
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की पूरी टीम इस प्रकार है
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शहनवाज दहानी और उस्मान कादिर।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By