नई दिल्ली: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2022 के तहत बुधवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने एक विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच के हीरो 10वें नंबर के बल्लेबाज और पाकिस्तान के लिए टी 20 डेब्यू करने वाले 20 साल के नसीम शाह रहे। उन्होंने आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर छक्के ठोक पाकिस्तान को धमाकेदार जीत दिला दी। नसीम की इस बल्लेबाजी से दुनिया दंग है। 10वें नंबर के बल्लेबाज ने कांटे के इस मैच में अपनी टीम को ऐसी जीत दिलाई जिसने दर्शकों के रौंगटे खड़े कर दिए। इस जीत के बाद पाकिस्तान फाइनल में पहुंच गई है। 11 सितंबर को उसका मुकाबला श्रीलंका से होगा। जबकि अफगानिस्तान और भारत बाहर हो गई हैं।
अभी पढ़ें – ICC T20 Ranking: ‘किंग हमेशा किंग रहता है…,’ नंबर 1 बल्लेबाज बनने के बाद मोहम्मद रिजवान का बड़ा बयान
नसीम ने मैच के बाद प्रजेंटेशन में कहा- मुझे खुद के ऊपर पूरा विश्वास था। मैं जानता था कि मैच जिता सकता हूं। मुझे पता था कि इस ओवर में यॉर्कर गेंदें आएंगी। इसके लिए मैं पूरी तरह से तैयार था। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्या बात हुई? इस सवाल के जवाब में नसीम ने कहा- मोहम्मद हसनैन से मेरी पहले भी बात हुई थी कि खुद पर विश्वास रखना चाहिए। हिट तो लग सकता है, हम नेट में भी काफी प्रैक्टि्स करते हैं। उससे मैंने अपना बल्ला बदला और कहा कि मेरा बल्ला ठीक नहीं है। मैंने कहा कि मैं मार सकता हूं और हम मैच जीत गए।
Dear Naseem Shah! @iNaseemShah
You made us all proud today. What a Remarkable innings, you have played that led Pakistan Team to an unforgettable Victory, which will be remembered for long.
Keep shinning and keep holding Pakistan Flag aloft.
Pakistan Zindabad. 🇵🇰🇵🇰🇵🇰🇵🇰🇵🇰🇵🇰 pic.twitter.com/0uC8Z30hJB---विज्ञापन---— Abid Ali (@AbidAli_Real) September 7, 2022
पाकिस्तान को जिताने की जिम्मेदारी
नसीम ने आगे कहा- ड्रेसिंग रूम से निकलने के बाद मैं आसिफ भाई के साथ खेल रहा था, मेरी उनसे यही बात हुई कि मैं उन्हें स्ट्राइक देता रहूंगा, लेकिन वह आउट हो गए। इसके बाद मुझे लगा कि अब पाकिस्तान को जिताने की जिम्मेदारी मेरे ऊपर ही है और अल्लाह का शुक्र है कि मैंने पाकिस्तान को जिता दिया।
Always knew that my brother is made up for something special, and this was very special @iNaseemShah 🚀
A team full of stars. Best of luck for the final Team Pakistan! 🇵🇰
— Shaheen Shah Afridi (@iShaheenAfridi) September 7, 2022
अभी पढ़ें – Asia Cup 2022 PAK vs AFG: भारत के लिहाज से अहम मैच, अफगानिस्तान ने टीम में किए दो बदलाव
आज सब भूल गए मैं बॉलर हूं
आप काफी टी 20 मैच खेल चुके हैं, लेकिन ये मैच जिंदगीभर याद रहेगा? इस बात पर नसीम ने कहा- हां बिलकुल क्योंकि ये मैच ऐसा ही था, जब किसी टीम के 9 आउट होते हैं तो किसी की भी उम्मीद नहीं होती कि दसवें नंबर का बल्लेबाज मैच जिता दे, लेकिन मेरा खुद पर विश्वास था। मैं हिटिंग की प्रैक्टि्स खूब करता हूं। ये मेरे लिए यादगार मैच रहेगा। नसीम ने आगे कहा- मेरी बॉलिंग तो अच्छी रही है, लेकिन आज सब भूल गए कि मैं बॉलर भी हूं। नसीम ने कहा- हम यही सोच रहे थे, ये मैच जीतते ही हम फाइनल में पहुंचते, इसलिए मैंने पूरा जोर लगा दिया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By
Edited By