नई दिल्ली: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का अहम मुकाबला शुरू हो चुका है। ये मैच भारत के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। यदि भारत को फाइनल में जाना है तो उसे उम्मीद करनी होगी कि अफगानिस्तान पाकिस्तान को शिकस्त दे। बहरहाल, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। शारजाह में खेले जा रहे इस मैच में अफगानिस्तान ने टीम में दो बदलाव किए हैं। अजमतुल्लाह ओमरजई ने टीम में वापसी की है। उन्हें समीउल्लाह शिनवारी के स्थान पर लाया गया है।
Pakistan win the toss and opt to bowl first 🏏#PAKvAFG | #AsiaCup2022 | https://t.co/4ppyUfkluv pic.twitter.com/x72rcpPrlP
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) September 7, 2022
अजमतुल्लाह बीमारी के कारण आखिरी मैच से चूक गए थे। जबकि फरीद अहमद ने नवीन-उल-हक के स्थान पर वापसी की है। अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा, हम भी पहले गेंदबाजी करते। बाद में ओस के साथ-साथ नमी भी हो सकती है। हम अपनी लाइन और लेंथ पर ध्यान देंगे। हमें उम्मीद है कि हम पिछले मैचों में की गई गलतियों को ठीक कर लेंगे।” पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा- “हमें लगता है कि बाद में कुछ ओस हो सकती है, इसलिए शायद लक्ष्य का पीछा करना बेहतर होगा। शिविर में मूड अच्छा है और हम उस गति को जारी रखने की कोशिश कर रहे हैं।”
पाकिस्तान इलेवन: 1 बाबर आजम (कप्तान), 2 मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), 3 फखर जमान, 4 इफ्तिखार अहमद, 5 खुशदिल शाह, 6 शादाब खान, 7 आसिफ अली, 8 मोहम्मद नवाज, 9 नसीम शाह, 10 हारिस रऊफ, 11 मोहम्मद हसनैन
अभी पढ़ें – Asia Cup 2022 PAK vs AFG: पाकिस्तान के हीरो नसीम शाह का खुलासा- खुद के बल्ले से नहीं ठोके थे छक्के
अफगानिस्तान XI: 1 हजरतुल्लाह जजई, 2 रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), 3 इब्राहिम जादरान, 4 नजीबुल्लाह जादरान, 5 मोहम्मद नबी (कप्तान), 6 करीम जनत, 7 राशिद खान, 8 अजमतुल्लाह ओमरजई, 9 फरीद अहमद, 10 मुजीब-उर- रहमान, 11 फजलहक फारूकी।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By