नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान पर रविवार 28 अगस्त को एशिया कप के अपने ग्रुप ए मैच में धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के जेफ क्रो ने रोहित शर्मा और बाबर आजम की टीम द्वारा निर्धारित समय में अपने-अपने लक्ष्य से दो ओवर कम होने के बाद प्रतिबंध लगाए।
अभी पढ़ें – IND vs HKG: आज टीम इंडिया को बाबर से रहना होगा सावधान, मैच पलटने में है माहिर, जड़ चुका है शतक
न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थन कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जब उनकी टीम निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहती है।
औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं
दोनों कप्तानों ने प्रस्तावित मंजूरी को स्वीकार कर लिया। इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं रही। मैदानी अंपायर मसूदुर रहमान और रुचिरा पिल्लियागुरुगे, तीसरे अंपायर रवींद्र विमलासिरी और चौथे अंपायर गाजी सोहेल ने उन पर आरोप लगाए। हालांकि मैच में ही दोनों टीमों को स्लो ओवर रेट के लिए दंड दिया गया था। दोनों टीमों के लास्ट ओवर्स में सर्किल से बाहर एक खिलाड़ी को अंदर बुला लिया गया था।
अभी पढ़ें – IND vs HK: कहां-कहां नहीं मारा! सूर्या ने 360 डिग्री में ऐसे ठोके 6 छक्के, देखें वीडियो
पांड्या ने दिलाई जीत
मैच की बात करें तो पाकिस्तान 19.5 ओवर में 147 रन पर ढेर हो गया। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (43) और इफ्तिखार अहमद (28) ही बल्ले से कुछ अच्छा योगदान दे सके। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के बल्लेबाजों विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांडया ने अच्छी बल्लेबाजी की और भारत को जीत दिलाई। फॉर्म में चल रहे पांड्या ने दो गेंद शेष रहते एक छक्का लगाकर मैच का अंत किया और भारत को पांच विकेट से जीत दिला दी। पांड्या को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By