नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को एशिया कप के मुकाबले पर दुनियाभर की नजरें टिकी हैं। यह मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि यह पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां टी 20 मैच है। क्रिकेट फैंस इस मैच में किंग कोहली की बल्लेबाजी में वापसी देखने को आतुर हैं।
कोहली ने भी अब प्रैक्टि्स सेशन में शानदार शॉट खेल चकित कर दिया है। बीसीसीआई ने विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का नेट्स में प्रैक्टि्स करते हुए वीडियो शेयर किया है। इसमें हिटमैन और कोहली दोनों बल्लेबाज चौके-छक्के जड़ते नजर आ रहे हैं। विराट अपने शॉट सलेक्शन में शानदार दिखे हैं। उन्होंने वही फुटवर्क, कलाईयों का इस्तेमाल और खूबसूरत शॉट लगाकर सुर्खियां बटोर ली हैं।
अभी पढ़ें – विराट कोहली के साथ लाहौर से फोटो खिंचाने दुबई पहुंचा पाकिस्तानी फैन, देखें फिर क्या हुआ
🔊 Sound 🔛#TeamIndia captain @ImRo45 & @imVkohli get into the groove ahead of the first clash against Pakistan.#AsiaCup2022 | #AsiaCup pic.twitter.com/GNd8imnmM3
— BCCI (@BCCI) August 25, 2022
अभी पढ़ें – ‘आउट ऑफ फॉर्म वो मुहावरा है…,’ भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन का ट्वीट
एशिया कप के लिए भारत की अपडेटेड स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान। स्टैंडबाय- श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की अपडेटेड स्क्वाड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By